Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) तथा क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) के संयुक्त तत्वावधान में क्वालिटी सर्किल कान्सेप्ट पर मानव संसाधन विकास केंद्र में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ 4 सितंबर को हुआ। कार्यशाला में क्यूसीएफआई के ईडी डी के श्रीवास्तव मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे।
मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य सभागार में आयोजित कार्यशाला के प्रथम सत्र में बीएसएल के विभिन्न क्वालिटी सर्किल टीमों ने हिस्सा लिया और क्वालिटी सर्किल कान्सेप्ट पर जानकारी प्राप्त की।
अपराहन प्लांट के मुख्य महाप्रबन्धक एवं वरीय अधिकारियों के लिए एक विशेष सत्र अलग से आयोजित किया गया जिसमें डी के श्रीवास्तव ने क्वालिटी सर्किल, लीन क्वालिटी सर्किल, काइज़न इत्यादि से संबन्धित कान्सेप्ट पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
बीएसएल कर्मियों के लिए अपराहन एक अन्य सत्र भी आयोजित किया गया जिसके समापन के अवसर पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री बी के तिवारी भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में बिज़नेस एक्सलेन्स विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी श्री ए के सिन्हा सहित उनके सहयोगी उपस्थित थे।