Bokaro: बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बी बी करुणामय, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी , बोकारो जनरल हॉस्पिटल शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत पारम्परिक तरीके से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमे बोकारो जनरल हॉस्पिटल के वरीय डॉक्टर्स के साथ कर्मचारी गण भी उपस्थित थे.
डॉ बी बी करुणामय ने अपने संबोधन में कहा कि एक फार्मासिस्ट लोगों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अपने सभी कर्तव्यों का पालन करता है जिसमें, दवा की सही पहचान, उसकी री स्टॉकिंग, दवाओं की समाप्ति तिथि और उनकी उपलब्धता आदि शामिल होते है ताकि किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर उसका कोई गलत प्रभाव न पड़े.
बोकारो जनरल हॉस्पिटल में कार्यरत फार्मासिस्टों के द्वारा इस वर्ष के थीम “फार्मासिस्ट स्वास्थ्य प्रणाली मज़बूत करता है” पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया.