Bokaro: बोकारो जनरल हॉस्पिटल में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ बी बी करुणामय, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार एवं डॉ ए मंडल, ए सी एम ओ डॉ वर्षा घनेकर, वरीय चिकित्सक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत पारम्परिक तरीके से दीप प्रज्वलन के साथ हुई. डॉ बी बी करुणामय ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मासिस्ट की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है जिसमें उनके द्वारा दवा की सही पहचान, उसकी री-स्टॉकिंग, दवाओं की एक्सपायरी डेट का रिकॉर्ड रखना और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना आदि शामिल होते हैं ताकि किसी मरीज़ के स्वास्थ्य पर उसका कोई गलत प्रभाव न पड़े.
बोकारो जनरल हॉस्पिटल में कार्यरत फार्मासिस्ट सुश्री पॉलोमी मुख़र्जी, श्री भुवनेश्वर गोराईं एवं देवराज खान द्वारा इस वर्ष के थीम “वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना” पर आधारित संक्षिप्त भाषण दिया गया. कार्यक्रम का संचालन फार्मासिस्ट श्री पंकज पांडा तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री संजय कुमार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में फार्मासिस्ट अजीत कुमार सिन्हा, श्री शशिभूषण पंडित, श्री अनिरुद्ध वैष्णव, श्री कमल किशोर प्रसाद, श्री प्रदीप कुमार, मो. जफ़र इक़बाल, श्री अमित सिन्हा के साथ सभी फार्मासिस्ट की अहम भूमिका रही.