Bokaro: बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने राज्य के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव एल ख्याग्ंते को पत्र लिखकर बोकारो जिले के हरला मौजा क्षेत्र की जमाबंदी ऑनलाइन करने की मांग की है। चेंबर अध्यक्ष संजय बैद ने पत्र लिखकर विभाग के सचिव से मांग की है की चास की समग्र भूमि ऑनलाइन कर दी गई है तथा सरकार द्वारा ऑनलाइन लगान भुगतान करने का प्रावधान किया गया है, लेकिन बोकारो जिले के हरला मौजा को अभी तक ऑनलाइन नहीं किया गया है। जिसके कारण रैयत को बेहद आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा लोगों को बैंक से लोन लेने में भी परेशानी हो रही है, उन्हें लोन नहीं मिल रहा है। बैद ने कहा कि हरला मौजा का भी डिजिटलाइज्ड जमाबंदी पंजी में नाम चढ़ा कर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जाए इससे न केवल रैयतों को राहत मिलेगी अपितु राज्य सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी।
- ← बोकारो प्रेस क्लब: यह जानलेवा हमला सिर्फ पत्रकार पर नहीं, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हुआ है
- Unlock: स्कूल में 6 से 8 तक ऑफलाइन कक्षा की अनुमति के साथ-साथ, पूजा में यह रहेगी छूट →