Bokaro: जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों को योग शिक्षा प्रदान करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में आयुष योग प्रशिक्षकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
योग से मिलेगा शारीरिक और मानसिक संतुलन
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि योग छात्र-छात्राओं के लिए केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह मानसिक और भावनात्मक संतुलन स्थापित करने का सशक्त साधन है। योग शिक्षा से बच्चों में अनुशासन, ध्यान और सकारात्मक सोच का विकास होगा, जो उनके समग्र व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।

सरकारी और निजी विद्यालयों में होगा लागू
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि योग शिक्षा केवल सरकारी विद्यालयों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि निजी विद्यालयों में भी इसे लागू किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग और विद्यालय प्रबंधन समिति संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। आयुष विभाग और शिक्षा विभाग को परस्पर समन्वय स्थापित कर इस योजना को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया गया।
बैठक में शामिल हुए अधिकारी और प्रशिक्षक
बैठक में आयुष विभाग के अधिकारी और योग प्रशिक्षकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और शिक्षा में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे सफल बनाने का संकल्प लिया।
