Hindi News Politics

गुलाम मीर के घुसपैठियों को सिलिंडर देने वाले बयान पर योगी और अनुराग ठाकुर ने बोकारो में कांग्रेस को घेरा


Bokaro: झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर द्वारा ‘हिंदू, मुसलमान और घुसपैठियों’ को सस्ते गैस सिलिंडर देने के बयान ने राज्य में सियासी हलचल मचा दी है। इस बयान का तीखा विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बोकारो में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

बेरमो विधानसभा क्षेत्र के चंद्रपुरा में एक पब्लिक मीटिंग में गुलाम अहमद मीर ने कहा था, “सरकार बनते ही 1 दिसंबर से गैस सिलिंडर की कीमत सिर्फ 450 रूपये हो जायेगा। ये आम जनता के लिए होगा, न उसमे हिन्दू देखा जायेगा, ना मुसलमान देखा जायेगा, न घुसपैठिया देखा जायेगा न कोई और चीज़ देखा जायेगा। जो भी झारखंडवासी है, व किसी भी सोच से हो, किसी भी तबके से हो उसको 450 रूपये में गैस सिलिंडर दिया जायेगा, यह हमारा कहना है।”

योगी आदित्यनाथ ने किया पलटवार
गुलाम अहमद मीर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी आदित्यनाथ ने बोकारो में एक जनसभा में कहा, “अभी कांग्रेस के एक प्रभारी (गुलाम अहमद मीर) आये थे कह रहे थे सिलिंडर देंगे, जब तुम्हारी सरकार थी तो क्यों नहीं दिया ? और वह (गुलाम अहमद मीर) कहता है की हिन्दू को भी देंगे, मुसलमान को भी देंगे और घुसपैठियों को भी देंगे। अब यहां के जनजातियों का हक़ अधिकार घुसपैठियों को क्यों देंगे। भाजपा ये कहती है कि योजना का लाभ जनजाति को मिलेगा, झारखण्ड वासी को मिलेगा, घुसपैठियों को नहीं मिलेगा।”

अनुराग ठाकुर: राहुल गांधी के निर्देश पर दिया ये ब्यान

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति और घुसपैठियों के साथ कांग्रेस का गठजोड़ साफ नजर आता है। पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस और झामुमो ने झारखंड में घुसपैठियों को संरक्षण दिया और यहां की जनसंख्या और ज़मीन में बदलाव की कोशिश की है। मीर साहब का बयान स्पष्ट रूप से दिखाता है कि राहुल गांधी के निर्देश पर घुसपैठियों को संरक्षण दिया गया और अब उन्हें सुविधाएं दी जा रही हैं।”

झारखंड में घुसपैठियों का मुद्दा
झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। भाजपा सरकार इसे डेमोग्राफिक चेंज का कारण मानते हुए, राज्य में अपनी सरकार बनने के बाद घुसपैठियों को निकालने की घोषणा कर रही है। भाजपा का दावा है कि घुसपैठी जिले जैसे साहेबगंज, पाकुर और संथाल क्षेत्र में रहकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। भाजपा का कहना है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण इन क्षेत्रों में आदिवासी जनसंख्या में भारी गिरावट आई है।

गुलाम अहमद मीर का बयान झारखंड में एक बड़ा राजनीतिक विवाद बन चुका है। भाजपा के नेताओं ने इसे कांग्रेस की घुसपैठियों के प्रति सहानुभूति और तुष्टीकरण की राजनीति के रूप में पेश किया है।

 

 

#JharkhandPolitics #GhulamMirStatement #YogiAdityanath #AnuragThakur #CongressVsBJP #PoliticalStorm #BokaroRally #InfiltratorsIssue #GasCylinderControversy #JharkhandNews #BJPResponse #CongressControversy #IndiaPolitics #YogiSpeech #AnuragThakurSpeech #PoliticalDebate #JharkhandPolitics #CongressControversy #BJPVsCongress #GhulamMir #YogiAdityanath #AnuragThakur #Election2024 #PoliticalStorm #GasSubsidyDebate #InfiltratorIssue #IndianPolitics #BokaroPolitics #ToughQuestions #PoliticalShowdown #BreakingNews #PoliticalNews #JharkhandUpdates #BokaroNews #GhulamMirStatement #YogiAdityanathSpeech #AnuragThakurStatement #CongressVsBJP #CurrentAffairs #IndiaNews #TrendingNews #GasSubsidyControversy #PoliticalResponse #LatestNews #BJPReaction


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!