Education Hindi News

क्या सोच रहे हो टीचर जैसी है छोड़ देंगी ? ये SDM हैं बाबू, बिना कार्रवाई छोड़ेंगी नहीं


बोकारो में नाबालिग चालकों और ओवरलोडेड स्कूल ऑटो पर प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। एसडीओ प्रांजल ढांडा के नेतृत्व में चले इस विशेष अभियान में नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं गया। सेक्टर IV के नामी स्कूलों के बाहर ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाला। एसडीओ ढांडा ने साफ किया—यह सिर्फ एक अभियान नहीं, एक चेतावनी है। बच्चों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभिभावकों और स्कूल प्रशासन को अब सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि अगली बार लापरवाही भारी पड़ सकती है।

एसडीओ के नेतृत्व में चला विशेष अभियान 
चास अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) प्रांजल ढांडा के निर्देश पर गुरुवार को बोकारो में नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य बिना वैध लाइसेंस के दोपहिया और चारपहिया वाहन चला रहे नाबालिगों और स्कूली बच्चों से भरे ओवरलोड ऑटो-रिक्शा को नियंत्रित करना था।

स्कूलों के बाहर हुई सघन जां
अभियान के तहत सेक्टर IV स्थित प्रमुख स्कूलों जैसे डीपीएस, डीएवी, सेंट मैरी, कैराली पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के बाहर यातायात पुलिस ने कड़ी जांच की। इस दौरान कई नाबालिग दोपहिया वाहन चलाते पकड़े गए। एसडीओ ने स्पष्ट किया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

वाहन जब्त और जुर्माना वसूली 
यातायात पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग चालकों से 14 दोपहिया वाहन जब्त किए गए। जो अब कोर्ट से छूटेंगे। वहीं, स्कूली बच्चों से भरे ओवरलोड ऑटो चालकों से ₹18,000 का जुर्माना वसूला गया।

सड़क सुरक्षा और जागरूकता पर जोर 
एसडीओ ढांडा ने कहा कि इस अभियान का मकसद सड़क सुरक्षा को मजबूत करना, नाबालिगों से जुड़ी दुर्घटनाओं पर रोक लगाना और स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से सहयोग की अपील की ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को सरकार ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं करती। इसके बावजूद कई नाबालिग वाहन चलाकर न सिर्फ कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाना बेहद जरूरी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

 

#SDMAction, #BokaroNews, #UnderageDriving, #RoadSafetyCampaign, #NoLicenseNoDrive, #TrafficRulesIndia, #StudentAwareness, #SchoolAutoCheck, #ChalanAlert, #SDMPranjalDhanda, #BokaroTraffic, #TeenDrivingBan, #DriveSafeIndia, #ZeroToleranceDrive, #NabalegParSakhti, #YuvaJagruktaAbhiyan


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!