प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गिरिडीह में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि- मैंने चुनौतियों को टालना नहीं, चुनौतियों से टकराना सीखा है. आज पूरे देश में नक्सलवाद का दायरा कम हो गया है. मैं इस धरती से सभी देशवासियों को ये गारंटी दे रहा हूं, चाहे आतंकवाद (Terrorism) हो या नक्सलवाद (Naxalism), मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में इन पर बड़ा प्रहार करने का संकल्प लिया है.
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
वामपंथियों ने भी रोटी सेंकीमोदी ने यह भी कहा कि वह झारखंड (Jharkhand) को दोबारा नक्सलवाद (Naxalism) का गढ़ नहीं बनने देंगे. वह दिन दूर नहीं जब यह आदिवासी इलाका रक्तपात से मुक्त होगा और इसकी गारंटी मोदी ने दी है. कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद में झोंक दिया. इसमें वामपंथियों ने भी रोटी सेंकी है. भाजपा (BJP) सरकार ने ही देश में नक्सली हिंसा पर अंकुश लगाया है।
यह सोच कर वोट करना, कि मोदी आपके सांसद हैं
वाराणसी में नामांकन दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गिरिडीह (Giridih) जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत पेशम में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वे काशी से लेकर कोडरमा और गिरिडीह तक बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर आये हैं. उन्होंने कहा कि मैं काशी का पीएम नहीं, बल्कि सांसद हूं. कोडरमा और गिरिडीह के लोगों को भी यह सोच कर वोट करना है कि मोदी आपके सांसद हैं और मोदी आपके पीएम हैं.
श्रीनगर में जश्न का माहौल
पीएम मोदी ने कहा कि इस पूरे चुनाव में श्रीनगर (Srinagar) में लोकतंत्र के प्रति जो श्रद्धा व्यक्त की गई है. उससे मुझे काफी संतोष मिला है. दशकों बाद श्रीनगर में चुनावी जश्न मनाया गया. इतना बड़ा मतदान हुआ. लोग कह रहे थे कि धारा 370 हटने के बाद ये संभव हुआ है.
मोदी का मुखौटा पहनकर बैठे थे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए वोट मांगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए गिरिडीह (Giridih) और कोडरमा (Koderma) से भीड़ उमड़ पड़ी. पीएम मोदी को देखने के लिए लोग सड़कों से लेकर खेत-खलिहानों तक पैदल चलने लगे. सभा स्थल पर बड़ी संख्या में लोग मोदी का मुखौटा पहनकर बैठे थे. मंच पर पहुंचते ही पीएम ने लोगों का अभिवादन किया.
कोडरमा में एक नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही थी…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकारें घबरा गई हैं. उन्होंने कहा कि मित्रों अभी कुछ दिन पहले इसी कोडरमा में एक नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही थी. कुछ लोग मुझे गोली मार देना चाहते हैं. लेकिन, मुझे गोली मारने वालों का सपना पूरा नहीं होगा. सभा में उमड़ी भीड़ ही मेरा सुरक्षा कवच है. मोदी की गारंटी है कि झारखंड को खून-खराबे से मुक्ति मिलेगी.
मोदी: मैं चोरों को सोने नहीं दूंगा
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के एक मंत्री के पीएस नौकर के घर से नोटों का पहाड़ मिला. मैंने इतना पैसा कभी नहीं देखा. इससे पहले भी एक कांग्रेस सांसद के घर से नोटों का पहाड़ मिला था. उन्होंने कहा कि मैं चोरों को सोने नहीं दूंगा. क्योंकि ये पैसा यहां की जनता का है. उनके और भी खजाने खोज निकालूंगा।
मैंने गरीबी देखी है: पीएम मोदी
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि मैं गरीब परिवार का बेटा हूं, चाय बेचकर यहां तक पहुंचा हूं. मैं गरीबों का दर्द जानता हूं, मैंने गरीबी देखी है।’ पीएम ने कहा कि उन्हें माताओं-बहनों की चिंता है. वंचितों को प्राथमिकता देना मोदी का मंत्र है. मोदी ने लोगों के घरों से अंधेरा दूर किया. गरीबों के इलाज के लिए 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई। आपके इलाज का कोई खर्च नहीं होगा. आज देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिला है। तीसरी बार भी आऊंगा तो मुफ्त राशन मिलेगा।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी, गांडेय विधानसभा प्रत्याशी दिलीप वर्मा, विधायक केदार हाजरा समेत कई नेता मौजूद थे.