Bokaro: बोकारो के मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में शनिवार को खेलों का उत्सव पूरे शबाब पर नजर आया, जब रंगारंग सांसद खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। 14 दिसंबर से शुरू हुआ यह महोत्सव 24 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें बोकारो और धनबाद क्षेत्र के करीब दो हजार खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो, पूर्व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज एंजेला सिंह और पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अजय सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना कर दिया। अतिथियों ने खेलों का शुभारंभ कर खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशासन और समर्पण की शपथ दिलाई। See Video-

इस महोत्सव के तहत फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल सहित कुल 10 खेलों का आयोजन किया जा रहा है। मैदान के हर कोने में प्रतिस्पर्धा का जोश, कड़ी मेहनत और जीत का जुनून साफ नजर आया। सुबह से ही खिलाड़ियों की चहल-पहल और दर्शकों की तालियों ने स्टेडियम को उत्सव स्थल में बदल दिया। खेलों की शुरुआत से पहले झारखंड की पारंपरिक छऊ नृत्य की प्रस्तुति ने सांस्कृतिक रंग भी बिखेरा।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एंजेला सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मंच मिलता है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस महोत्सव से उभरने वाले खिलाड़ी भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे। वहीं सांसद ढुलू महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए कहा कि युवाओं को बेहतर मंच देने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। सांसद खेल महोत्सव युवाओं के सपनों को पंख देने का माध्यम है, जहां प्रतिभा को सही दिशा और मेहनत को पहचान मिलती है।
हालांकि कार्यक्रम के दौरान सांसद ने स्टेडियम की जर्जर हालत पर नाराजगी भी जाहिर की और शीघ्र सुधार का भरोसा दिलाया। आयोजन में बड़ी संख्या में खेलप्रेमी, जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिससे कार्यक्रम और भी यादगार बन गया।

