Education Hindi News

यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव: बोकारो के इस स्कूल की छात्रा ने अंग्रेजी वाद-विवाद में किया बेहतरीन प्रदर्शन


Bokaro: मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, अजमेर (राजस्थान) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के ‘यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव 2021’ में दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो की दो छात्राओं काव्या झा व लीसा गुप्ता (कक्षा-12) ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत साबित की है। हाल ही में वर्चुअल मोड पर आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर के 20 स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

अंग्रेजी वाद-विवाद के ‘टर्नकोट’ राउंड में काव्या झा सर्वश्रेष्ठ वक्ता बनकर उभरीं, जबकि लीसा ने रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की रचनात्मकता व अभिव्यक्ति कौशल के विकास में सहायक भूमिका निभाती हैं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!