Hindi News

“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार ” कार्यक्रम का आरंभ कल से, तैयारी पूरी


Bokaro: वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में ” आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम ” के दूसरे चरण का शुभारंभ मंगलवार 01 नवंबर, 2022 से हो रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी सोमवार को उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने दी।

उपायुक्त ने बताया कि ‘आपकी योजना- आपकी-सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का दूसरा चरण 01 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो आगामी 14 नवंबर, 2022 तक चलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। किस तिथि को किस पंचायत में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत शिविर लगेगा इसका शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार – प्रसार किया जा रहा है। प्रखंडों/पंचायतों में माइकिंग एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

■ प्रखंडों के लिए वरीय पदाधिकारी को बनाया गया है नोडल पदाधिकारी

उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि सभी प्रखंडों में ” आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार ” के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंडों का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जो पूरे कार्यक्रम में उपस्थित होकर मॉनिटरिंग का काम करेंगे।

■ शिविरों में विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टॉल

“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार ” कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न पंचायतों में लगने वाले शिविर में सभी विभागों का स्टाल लगेगा। जिला प्रशासन ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को अपने – अपने विभाग से संबंधित स्टॉल लगाने का निर्देश दिया है। शिविर में अलग – अलग विभाग के कुल 20 – 22 स्टॉल प्रस्तावित हैं। शिविर में खाद्य आपूर्ति विभाग का 02 स्टॉल, कल्याण विभाग का 02 स्टॉल, सामाजिक सुरक्षा का 02 स्टॉल, राजस्व विभाग का एक स्टॉल, ग्रामीण विकास विभाग का 02 स्टॉल, पंचायती राज विभाग का 01 स्टॉल, श्रम विभाग का 01 स्टॉल, महिला बाल एवं समाज कल्याण विभाग का 01 स्टॉल, कृषि – पशुपालन – सहकारिता विभाग का 02 स्टॉल, जेएसएलपीएस का 01 स्टॉल, विद्युत – पेयजल विभाग का 01 स्टॉल, स्वास्थ्य विभाग का 01 स्टॉल, निर्वाचन विभाग का 01 स्टॉल,योजनाओं के प्रचार – प्रसार – हेल्प डेस्क के लिए 02 स्टॉल आदि रहेंगे। ताकि आन स्पाट आवेदन प्राप्त कर सुयोग्य लाभुकों को योजना से लाभांवित किया जा सके।

■ शिविर में इन विभिन्न गतिविधियों का होगा संपादन

‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के जरिए आमजनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी। इसके तहत झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नये ग्रीन राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए आवेदन, सर्वजन पेंशन योजना के लिए आवेदनॉ, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए आवेदन समेत अन्य योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर जांच के बाद दिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (सीएमईजीपी) अंतर्गत आवेदन प्राप्त करना, मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक गांव में न्यूनतम पांच – पांच योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना, 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के खिलाफ शत – प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुए उन्हें प्रारंभ करने के अलावा धोती – साड़ी लुंगी और कंबल का वितरण करना, वित्तीय वर्ष 2022 – 23 तक भू राजस्व के अद्यतन रसीद निर्गत तथा अन्य भू – राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, असंगठित मजदूरों का ई. श्रम तथा प्रवासी मजदूरों – परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन, हड़िया शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निष्पादन, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा।

आम जनों से अपील है कि वह अपने पंचायत में आयोजित होने वाले शिविरों में स्वयं हिस्सा लें और दूसरों को हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें।

■ मंगलवार को प्रखंडों के इन पंचायतों में लगेगा शिविर

” आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ” के तहत चास प्रखंड के कालापत्थर/पुपुनकी/नावाडीह पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के भोजुडीह पू., झालबरदा पंचायत, गोमिया प्रखंड के कथारा/बांध पंचायत, नावाडीह प्रखंड के भलमारा पंचायत, चंद्रपुरा प्रखंड के तुरीयो पंचायत, पेटरवार प्रखंड के अंग वाली उ. पंचायत, जरीडीह प्रखंड के अरालडीह पंचायत, कसमार के बगदा पंचायत,नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 15 में शिविर का आयोजन होगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!