Bokaro: शहर के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में उधार के पैसे लौटाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना में कुमार सोनू नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाद अपूर्वा ब्यूटी पार्लर की संचालिका और पड़ोस में रहने वाली महिला गुड़िया देवी के बीच हुआ। गुड़िया ने दावा किया कि वह 3000 में से पहले ही 2000 लौटा चुकी थी और बाकी 1000 देने पार्लर आई थी। लेकिन पार्लर संचालिका ने ज्यादा पैसे लिए जाने की बात कही, जिससे विवाद बढ़ गया। झगड़े में पत्थरबाजी भी हुई, पार्लर के शीशे टूटे और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

