Bokaro: बोकारो के सिवनडीह स्थित रेल फाटक के पास सड़क दुर्घटना में एक गाड़ी सवार की मौत वही दूसरा घायल हो गया। मृतक और घायल की शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह घटना तब हुई जब मालवाहक बोलेरो जो पेटरवार से बोकारो की ओर आ रहा था असंतुलित होकर पलट गया। इससे कुछ देर तक आवागमन नेशनल हाईवे 23 (Bokaro-Ranchi) में बाधित हो गया।
घायल को इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र की। माराफारी थाना की ऑफिसर इंचार्ज दुल्लड़ चोड़े और पुलिसकर्मी स्पॉट पर तुरंत पहुंच कर पलटी हुई मालवाहक को हटाया और आवागमन को वापस बहाल किया। ड्राइवर गाड़ी के अंदर ही फंसा हुआ था, जिसे निकाला गया।

बता दें, इन दिनों नेशनल हाईवे में एक्सीडेंट की घटना बढ़ गई है। पिछले 15 दिनों में यह तीसरी एक्सीडेंट की घटना है जो नेशनल हाईवे 23 में बारी-कोआपरेटिव मोड से रेलवे फाटक के बीच घटी है। पुलिस वालो का लोगो से कहना है कि बरसात के दिनों में गाड़ी ध्यान से चलाये।
