अरुण पाठक
Bokaro: प्रतिष्ठित सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की इकाई मिथिला महिला समिति का 28वां वार्षिकोत्सव रविवार को सेक्टर वन स्थित जायका हैपेनिंग्स में सोल्लास मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बीपीएससीएल के सीईओ कुमुद कुमार ठाकुर, उनकी धर्मपत्नी सीमा ठाकुर, विशिष्ट अतिथि मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, महासचिव अविनाश कुमार झा, प्रेस सचिव अरुण पाठक, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सचिव रवीन्द्र झा, मैथिली कला मंच काली पूजा ट्रस्ट के महासचिव सुनील मोहन ठाकुर, मिथिला महिला समिति की अध्यक्ष अंजु झा, नवनियुक्त अध्यक्ष किरण मिश्रा, सचिव च॔दा झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

स्वागत भाषण करते हुए समिति की अध्यक्ष अंजु झा ने मिथिला महिला समिति द्वारा किए गए समाजोपयोगी कार्यों का जिक्र करते हुए इसमें सहयोग के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि ठाकुर ने अपने संबोधन में मिथिला महिला समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी मिथिला की कला-संस्कृति व सामाजिक कार्यों के प्रति समिति कार्य करती रहेगी। उन्होंने सभी से सामाजिक कार्यों में सहयोग करने की अपील की। श्री ठाकुर ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर व्यक्ति समाज के विकास में सहभागी बनता है साथ ही वह खुद भी लाभान्वित होता है।
विशिष्ट अतिथि परिषद् के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि समिति की गतिविधियां प्रशंसनीय है। समिति को परिषद् की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी उन्होंने दिया। परिषद् के उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि परिषद् की इकाई मिथिला महिला समिति विगत तीन दशक से कला-संस्कृति के साथ ही सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रही है। मिथिला महिला समिति की नवनियुक्त अध्यक्ष किरण मिश्रा ने कहा कि सबके सहयोग से वह समिति की गतिविधियों को नया आयाम देंगी।
प्रारंभ में अतिथियों के सम्मान में समिति की ओर से स्वागत गीत ‘मंगलमय दिन आजु हे पाहुन छथि आयल…’ की सुमधुर प्रस्तुति की। अरुण पाठक ने ‘स्वर्ग सं सुन्दर मिथिला धाम…’, एसएन झा ने ‘माधव कते तोर करब बड़ाई…’ व नचारी गीत तथा मिथिला महिला समिति की समस्याओं ने लोकगीत प्रस्तुत कर सबको आनंदित किया।
ढोलक पर विश्वनाथ गोस्वामी ने संगत की। समिति की ओर से अतिथियों को डोपटा भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन अर्चना चौधरी ने किया। इस अवसर पर डाॅ जीएन झा, एके झा, अमिता झा, एके मिश्रा, डाॅ अनिल कुमार झा, आभा झा, धनेश चन्द्र मिश्र, भारती झा, कुमुद कुमारी, रश्मि रेखा, लीला रानी, अलका झा, सुशीला रानी, प्रेरणा ओझा, शिव शंकर झा, आरएन लाल आदि उपस्थित थे।
