Bokaro : उपायुक्त राजेश सिंह ने सोमवार को कहा कि ज़िले में एक माह तक सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों जैसे सड़क के बाईं ओर चलना, शराब पीकर या फोन पर बात करते हुए गाड़ी न चलाना, हेलमेट का प्रयोग करना, सीट बेल्ट का प्रयोग करना, ओवरटेक न करना, अचानक से यू-टर्न न करना आदि नियमों की लोगों को जानकारी देने हेतु एक माह तक सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही है वैसे वैसे-वैसे वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टिकोण से आवश्यक है कि सड़कों पर वाहन चलाते समय तक सुरक्षित यातायात नियमों का सही ढंग से पालन किया जाए।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज बोकारो ज़िले में जागरूकता रथ एवं टू व्हीलर रैली को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने आज दिनांक 18 जनवरी, 2021 को समाहरणालय परिसर से रवाना किया। यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों के चौक-चौराहों सहित आने-जाने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम से अवगत कराएगी तथा लोगों को वाहन चलाते वक्त वरते जाने वाले सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगी।
जिला प्रसाशन लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से नया मोड़ होते हुए बालीडीह टोल प्लाजा टू व्हीलर रैली का आयोजन किया गया। उस रैली में पुलिस के जवान सहित आमलोग भी शामिल हुए। उपायुक्त ने जिलेवासियों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में सभी लोग सहयोग करें एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का अक्षरशः से पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बोकारो ज़िले में साधारण मौत से ज्यादा लोगो की जान सड़क दुर्घटना में हो जाती है। इस लिहाज से बोकारो ज़िले में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता का महत्व और भी जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि वाहन चलाते समय की जाने वाली सावधानियों से लोगो को अवगत करना ही मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आज दिनांक 18 जनवरी, 2021 से आरम्भ होकर आगामी 17 फरवरी, 2021 तक यह जारूकता अभियान चलाया जाएगा। ऐसे में जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि आम लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना की वजह से होने वाली क्षति एक ऐसी क्षति है, जिसकी पूर्ति करना संभव नहीं है इसलिए आवश्यक है कि हम सभी सावधान होकर वाहन चलाएं तथा सड़क सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का अक्षरश: से पालन करें। उक्त कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य, पीआईयू के सदस्य सहित परिवहन कार्यालय के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।
