Telgadia : चास प्रखंड के वेदांता-इलेक्ट्रो स्टील के फोरलेन मार्ग पर हाजरा मोड़ पर बुधवार को एक बैठक हुई जिसमें मंदिर निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में चंदनक्यारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मंदिर लोगों के लिए आस्था का केन्द्र है। यहां हर हाल में मंदिर निर्माण होगा।
विधायक ने कहा कि विगत कुछ दिन पहले ग्रामीणों द्वारा निर्माणाधीन बजरंगबली मंदिर को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा गया था। इससे ज्ञात होता है कि राज्य में विधि व्यवस्था चौपट हो गई है। ऐसे लोगों पर प्रशासन का नियंत्रण नहीं है। पुलिस मंदिर तोड़ने वालों पर अविलंब एफआईआर करें। कहा कि जिला प्रशासन मंदिर निर्माण में शांतिपूर्ण हेतु सहयोग करें अन्यथा जनाक्रोश बढ़ सकती है।

विधायक ने मीटिंग के बाद कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जमीन मापी के पश्चात 15 फरवरी के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के युवा नेता शेखर चौबे ने कहा कि मंदिर निर्माण में जन सहयोग जरूरी है। हमारी एकता से ही असामाजिक तत्वों को मुंह तोड़ जवाब देगी और मंदिर हर हाल में बनकर रहेगा।
मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री जयदेव राय, सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के युवा नेता शेखर चौबे , धर्मेन्द्र माहथा, डिजेन हाजरा, रामजी चौधरी, विभूति हाजरा, बचन हाजरा, सुन्दर लाल हाजरा समेत अन्य थे ।
