Bokaro: अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने गुरुवार को बताया कि चास के निवासी मात्र 03.11 लाख रुपये में फ्लैट खरीद सकते है। उन्हें यह फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत चास नगर निगम इलाके में मिलेंगे।
■ कुल 04 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है, इसमें कुल फ्लैट 640 रहेंगे-
यह भवन काला पत्थर स्थित कुल 04 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है। इसमें कुल फ्लैट 640 रहेंगे जिसमें प्रति फ्लैट की लागत 5.61 लाख है प्रति फ्लैट केंद्र सरकार का अंशदान 1.5 लाख है और राज्य सरकार का अंशदान 1लाख है लाभुकों प्रति फ्लैट 3.11 लाख में दिया जाएगा
फ्लैट का कारपेट एरिया 316 वर्ग फीट रहेगा रहेगा।

अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बोकारो के चास नगर निगम कार्यालय के सभागार में बैठक की गई। बैठक में अपर नगर आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत वैसे परिवार जो 17 जून 2015 के पूर्व से नगर निगम क्षेत्र में निवास कर रहे हैं। उन्हीं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
इस फ्लैट को लेने हेतु लाभुकों को आवश्यक कागजात जमा करना होगा जो इस प्रकार हैं, जिसमें पहचान पत्र के रूप में पासपोर्ट/ पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ राशन कार्ड/ राजस्व अधिकारी प्रमाण पत्र/ बैंक पासबुक/ बीपीएल कार्ड/ पहचान पत्र में यह दस्तावेज मान्य होगा।बैठक के दौरान परियोजना अभियंता डीके त्रिवेदी, मुकेश कुमार झा, PMAY स्पेशलिस्ट,परियोजना अभियंता अनिल कुमार मिश्रा, नगर प्रबंधक मेघनाथ चौधरी, संतोष कुमार, सहित कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
