Bokaro : झामुमो के वरिये नेता, मंटू यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन को चंदनक्यारी में बुधवार को होने वाली इलेक्ट्रोस्टील के विस्तार सम्बंधित पब्लिक हियरिंग (जनसुनवाई) के विषय में बताते हुए, वहाँ के स्थानीय निवासियों के परेशानियों का एक वीडियो फुटेज ट्वीट किया है। ट्वीट कर यादव ने कंपनी के जन सुनवाई कार्यक्रम को जनता के बीच में कराने का आग्रह किया है।
मंटू यादव ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर लिखा है की, “झारखंड की सरकार उद्योगों के विस्तार चाहती है। पर इलेक्ट्रोस्टील वेदांता प्रबंधन विस्तारीकरण के लिए जनसुनवाई के लिए जो स्थान चयन किया है। वह ठीक नहीं है। सार्वजनिक स्थान पर जनसुनवाई हो ताकि गांव के लोग भी अपना पक्ष रख सकें।”

चंदनक्यारी के स्थानीय निवासियों ने मंगलवार को नौकरी की मांग करते हुए वेदांता समूह के इलेक्ट्रोस्टील स्टील लिमिटेड (ESL) के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सियालजोरी पुलिस स्टेशन अंतर्गत अलकुशा मोड़ से कंपनी को जाने वाले मार्ग पर हुआ। प्रदर्शनकारी कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर आ गए, जिससे लगभग आधे घंटे तक मार्ग पर यातायात की आवाजाही बाधित रही। हालांकि कुछ ही देर में इलेक्ट्रोस्टील के सिक्योरिटी विभाग के लोग वहाँ पहुँच कर मामला शांत करा दिया।
यह घटना इलेक्ट्रोस्टील में विस्तार को लेकर होने वाले पब्लिक हियरिंग (जनसुनवाई) के ठीक एक दिन पहले हुई। बताया जा रहा है की इलेक्ट्रोस्टील प्लांट अपना उत्पादन छमता 1.5 एमटीपीए से 3 एमटीपीए तक करना चाह रहा है। इसके लिए उसे जमींन की आवस्यकता है। प्लांट के विस्तार के लिए सार्वजनिक जनसुनवाई एक निर्धारित प्रक्रिया है। जिसे जिला प्रशाशन कल बुधवार को कंपनी में करायेगी। इसके लिए काफी दिनों से कंपनी के अंदर तैयारी चल रही थी पर बाहर खबर नहीं थी।
एक प्रदर्शनकारी, प्रदीप हजारा ने कहा, “हमारी भूमि को इलेक्ट्रोस्टील ने इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए लिया है। हमारी जमीन लेने के दौरान कंपनी ने हमें नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन उन्होंने हमें, ठेका मजदूरों बना कर रखा हुआ है। हमें स्थायी नौकरी नहीं दिया। जिसके चलते जब मन होता है तो बैठा देता, जब मन होता है काम पर बुला लेता है। ज्यादातर समय हम काम के अभाव में घर पर बैठना पड़ता था। हमारे पास कोई अन्य कमाई नहीं है। हम चाहते हैं कि कंपनी हमें स्थायी कर्मचारी के रूप में रखे”।
एक अन्य ग्रामीण ने कहा, ” बिना जमीन और नौकरी के हम गहरे संकट में हैं। हमने जिला प्रशाशन को हमारी समस्याओं के बारे में बताते हुए चिट्ठी लिखा था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिसके चलते हमे सड़कों पर उतरना पड़ा। इलेक्ट्रोस्टील स्टील लिमिटेड की संचार प्रमुख, शिल्पी शुक्ला का फ़ोन नहीं लग रहा है। जैसे मेल में जवाब आएगा, वैसे इस रिपोर्ट में जोड़ दिया जायेगा। कंपनी के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई मुद्दा नहीं है।
