Bokaro : पेटरवार थाना अंतर्गत पिछरी बस्ती से गायब हुए दूसरे युवक का भी शव सोमवार सवेरे पुलिस ने दामोदर नदी से बरामद कर लिया। 24 घंटे के अंदर बरामद हुआ यह दूसरा शव है। पुरे घटना ने लोगो को सकते में डाल दिया है। शव मिलने के बाद पीछरी के स्थानीय लोगो और परिवारजनों ने सड़क जाम कर दिया।
आक्रोशित लोग शवों की स्तिथि देख हत्या की आशंका जाहिर कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा ने दूसरे गायब व्यक्ति राजू सिंह का शव मिलने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा अनुसंधान जारी है जल्द ही पुलिस मामले का खुलाशा कर देगी।

सात जनवरी से लापता पिछरी निवासी राजू सिंह का शव पिछरी के टुंगरीकुल्ही गांव के समीप दामोदर नदी में मिला। इससे पहले रविवार को करण मिश्रा का शव भी दामोदर नदी में ही मिला था। बताया जा रहा है की गुरुवार की शाम कोयला तस्करी पर अंकुश लगाने सीसीएल सुरक्षाकर्मियों व सीआइएसएफ की संयुक्त टीम छापेमारी करने पिछरी के कोलियरी पहुंची थी। उसी क्रम में झड़प होने की बात सामने आयी है। जिसके बाद करण मिश्रा व राजू सिंह लापता हो गए। अब उन दोनों का शव बरामद हुआ है। उनकी दोनों की मौत कैसे हुई इसपर रहस्य बरकरार है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों और कुछ अन्य लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। करण मिश्रा के शव का पोस्ट मोर्टेम हो गया गया और राजू सिंह के शव को पोस्ट मोर्टेम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस के अनुसार पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट मिलने के बाद कुछ हद तक खुलाशा हो जायेगा की उन दोनों की मौत कैसे हुई। दोनों का शव स्थानीय लोगो ने नदी के पानी में तैरता हुआ देख पुलिस को सूचित किया।
