Bokaro : ज़िले में पिछले पांच दिनों में मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है। आज रविवार को सिर्फ तीन कोविद-19 पॉजिटिव मरीज मिले है। फ़िलहाल पूरे ज़िले में सिर्फ 14 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस है। हालांकि मैनपावर के कमी के चलते कोरोना जाँच में थोड़ी कमी आई है, पर फिर भी न्यूनतम 100 और अधिकतम 800 लोगो की कोरोना जाँच हर दिन ज़िले में हो रही है।
बताया जा रहा है की कोरोना जाँच में लगे कर्मियों को कोवीड-19 के टीकाकरण अभियान में लगाया गया है, जो पूरे ज़िले में बड़ी जोर-शोर से चलाया जा रहा है। शनिवार को ज़िले के विभिन्न हिस्सों में 11 केन्द्रों में टीकाकरण हुआ। जो सोमवार से बढ़कर 18 अलग-अलग केन्द्रों में करने का प्रयास चल रहा है। अबतक 2980 लोगो को कोरोना का टीका लगाया जा चूका है।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले पांच दिनों में सिर्फ 9 कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज मिले है। साथ ही दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यू भी हुई है। मरने वाले लोग दूसरे बीमारियों से भी ग्रसित थे। जिला स्वास्थ विभाग के आकड़े बताते है की पिछले शनिवार और गुरुवार को सिर्फ एक ही कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। वहीं बुधवार और मंगलवार को दो-दो पॉजिटिव मरीज मिले थे।
बता दे की पिछले साल अप्रैल 2020 से अब तक 6682 कोरोना पॉजिटिव के मरीज ज़िले में मिले है। इनमे से 6600 लोग ठीक होकर स्वस्थ जीवन जी रहे है और 66 लोगो की मृत्यु हो गयी है। जिला स्वास्थ विभाग लोगो से अपील कर रहा है की वह सावधानी बरतने में चूक न करे। मास्क जरूर पहने और शारीरिक दुरी बनाये रखे। क्युकी अभी भी कोरोना पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ है।
