Bokaro: बेरमो विधानसभा उपचुनाव के सातवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 7881 मतों से आगे । कांग्रेस को मिला 36341बीजेपी को 28660 मत मिला। सातवे राउंड में जय मंगल ने अच्छी बढ़त ले ली है। भाजपा प्रत्याशी पीछे छूटते जा रहे है। पर अभी 10 राउंड और बाकी है।

विधानसभा उपचुनाव के छठे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 7135 मतों से आगे । कांग्रेस को मिला 30758 बीजेपी को 23663 मत मिला। छटवे राउंड में जय मंगल ने फिर अच्छी बढ़त ले ली है। ज़माने के बाद ऐसी काटे की टक्कर देखने मिल रही है। एक-एक वोट महत्वपूर्ण दिख रहा है। दुमका से अधिक बेरमो चुनाव रोचक हो गया है। रांची और दिल्ली से भी नेतागण नज़र बनाये हुए है।


बेरमो विधानसभा उपचुनाव मतगणना पांचवे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 3843 मतों से आगे । कांग्रेस को मिला 24769बीजेपी को 20864 मत मिला . उपचुनाव के चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल 410 मतों से आगे। दोनों प्रत्याशियों के बीच वोट का अंतर शुरू से बहुत काम रहा है। चुनाव हर राउंड में रोचक होते जा रहा है।



तीसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो 487 मतों से आगे।
बीजेपी प्रत्याशी को मिला 5209 और कांग्रेस प्रत्याशी को 4276 मत।
कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल और बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो के बीच काटे की टक्कर जारी है। पहले राउंड से दोनों अपनी पकड़ वोटो पर मजबूत बनाये हुए है। कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल को दूसरे राउंड में मिला 8903 बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो को 8457 मत मिला। पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो अठाईस मतों से आगे रहे ।





