Bokaro : ज़िले में बुधवार को 38 कोरोना के मरीज मिले है। कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को ज़िले में 65 कोरोना के मरीज मिले थे, सोमवार को 53 और रविवार को 48 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। पिछले सात दिनों में कोरोना से तीन मौते भी हुई है। अब ज़िले में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ कर 271 हो गई है। लोगो को सचेत होकर रहने की जरुरत है। बीजीएच में कोविड वार्ड में 70 से अधिक कोरोना के मरीज भर्ती है। सिविल सर्जन ने लोगो से बिना लापरवाही के मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।
