Telgadia: जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट कमिटी को ओर से शनिवार को संस्था कार्यालय में विभिन्न जिला से आए हुए महिलाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ । इस दौरान महिलाओं को मोमबत्ती ,अगरबत्ती, पापड़, बड़ी, सेनेटरी नैपकिन पैड इत्यादि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। । ट्रस्ट के संस्थापक अमल दास ने कहा कि प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया, जो अपने क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण देंगी । सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला प्रभारी आनन्द दास, स्टेट प्रभारी फुरकान ऑली, टैनर निखत प्रवीण, भारती शर्मा, नशिमा खातून, जैबा प्रवीण, मुसरत जहा, सबिया खातून, प्रभा देवी, बीना देवी, मैक्रीना टुडू, नमिता देवी आदि उपसथित थे ।
