Bokaro: बोकारो मॉल के मालिक धर्मेंदर जैन का चास में बन रहे रेजिडेंशियल अपार्टमेंट का भूमि-पूजन हो गया। बुकिंग शुरू होने के साथ-साथ करीब 40 परसेंट फ्लैट पहले ही दिन बुक हो गए। कारण दो था – एक तो अपार्टमेंट का लोकेशन चास ब्लॉक के पास ऑन रोड होना, दूसरा फ्लैट के रेट का कम होना। कोरोनाकाल के कारण बाजार में आये मंदी की सोच, धर्मेंदर जैन ने पहले रेट कम रखा था, पर धड़ले से बुकिंग होते देख रेट थोड़ा बढ़ा दिया है।
यह बता दे की धर्मेंदर जैन का बोकारो स्टील टाउनशिप और रांची में दो मॉल है। इनका बोकारो मॉल काफी चर्चित है। इसके अलावा इनके रियल स्टेट का कारोबार झारखण्ड और पश्चिम बंगाल में फैला हुआ है। NH -23 के चास में इनका दो और अपार्टमेंट है MDA Heights के नाम से जिसमे एक टावर पूरा बिक चूका है और दूसरे में कंस्ट्रक्शन चल रहा है। चास स्तिथ जिस जमींन पर आज अपार्टमेंट का भूमि पूजन हुआ, वहाँ पहले इनका स्टील कटर हुआ करता था। कुछ सालो पहले धर्मेंदर जैन ने कटर को NH -23 में स्तिथ अपनी दूसरी जमींन पर शिफ्ट कर दिया था।


जमीन तबसे खाली थी। चास के प्राइम लोकेशन पर, वह भी रोड पर, खाली जमीन देखकर कई लोगो ने जैन परिवार को जमीन बेचने का ऑफर दिया था, पर हर बार उनलोगो ने मना कर दिया। आज सोमवार को प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर धर्मेंदर जैन ने अपने पुत्र अक्षत जैन के हाथो ‘विमला लग्जरिया अपार्टमेंट’ का भूमि पूजन करा दिया। धर्मेंदर जैन के अनुसार यह अपार्टमेंट आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त होगा। अपना सोलर और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट होगा। मेट्रोपोलिटन शहरों के स्टाइल में बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा रहेगी तथा चारों तरफ से खुला गार्डन रहेगा।
अक्षत जैन ने बताया की फ्लैट में लगने वाले सारे सामान ब्रांडेड कंपनियों के रहेंगे। सीमेंट से लेकर नल तक सभी ब्रांडेड। गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। शहर के बीचो बीच होने के कारण लोगों को एयरपोर्ट, स्कूल, अस्पताल एवं मार्केट बेहद आसपास उपलब्ध हो जाएंगे। इस शुभ अवसर पर बोकारो विधायक बिरंचि नारायण, पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे जी और शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति की उपस्तिथ थे। (ADVERTISEMENT)
