Bokaro: कोरोना महामारी के इस दौर में यहां के निवासियों को बेड की किल्लत न हो इसके लिए सदर अस्पताल में बेड की संख्या को दुगुना किया जा रहा है। सदर अस्पताल में अगले 15 दिनों के अंदर 40 और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार हो जायेंगे। फिलहाल 40 बेड में कोरोना के मरीज भर्ती है, जिसे बढ़ा कर 80 कर दिया जा रहा है।
सदर अस्पताल के पीछे एएनएम हॉस्टल जहां कोरोना का कोवीड टिका लगाया जा रहा है, वहां ऑक्सीजन पाइपलाइन का काम शुरू हो गया है। उसमे 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड लगाया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ ए के पाठक ने बताया की एएनएम हॉस्टल में 40 बेड का कोवीड वार्ड अगले 10 दिनों में शुरू हो जायेगा। फिलहाल सदर अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर में 40 बेड में कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है और ग्राउंड फ्लोर में जनरल मरीज रखे जा रहे है। उसके अलावा आईसीयू में 10 वेंटीलेटर बेड है। जिसमे कोरोना के मरीज भर्ती किये जा रहे है।

सिविल सर्जन ने कहा कि सदर अस्पताल में आईसीयू का संचालन और बेहतर करने की बात कही। यहां आनेवाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो इस पर ध्यान दिया जा रहा है। यही नहीं, अस्पताल में दवा एवं अन्य सामान की अब कोई किल्लत नहीं है। साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
