Bokaro : सिटी थाना पुलिस ने फिर चुस्ती दिखाई और दो चोरो को स्कार्पियो चुराते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। हालांकि पुलिस को देखते ही चोर भागने लगे थे लेकिन पुलिसवालो से ज्यादा तेज दौड़ नहीं पाए और पकड़े गए। यह घटना सिटी थाना क्षेत्र स्थित एलएच कॉलोनी की है। बताया जा रहा है की दो बदमाश स्ट्रीट संख्या एक में खड़ी स्कार्पियों की चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने देख लिया और पुलिस को बता दिया। पुलिस भी बिना समय गवाये मौके पर पहुंच गई और दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।
सिटी थाना के थानेदार सन्तोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के नाम लखन एवं अभिषेक सिंह है। दोनों अपराधी रांची के धुर्वा के रहनेवाले हैं। उक्त दोनों अपराधियों पर राज्य के विभिन्न थानों में कुल 7 मामले दर्ज हैं। इनके पास से ताला तोड़ने वाले उपकरण सहित मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। अपराधियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को सेक्टर 2 सी से एक स्विफ्ट डिजायर कार चुराने समेत कई मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

