Bokaro: उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि कोविड हेल्थ सेंटर से 04 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो घर गए। जिले में आज 06 नए संक्रमित मरीज मिले है। मृतकों की संख्या शून्य है। जिले में कुल कोरोना एक्टिव मामले 46 है।
कोविड-19 वैश्विक महामारी की चैन को तोड़ने के लिए जिले में टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जहां सुयोग्य लाभुकों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बोकारो वासियों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका ले तथा कोविड-19 संक्रमण के फैलने से रोक जा सके।

जिले भर में अब तक कुल 340783 सुयोग्य लाभुकों ने लिया है टीकाकरण
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि जिले में अब तक कुल 340783 सुयोग्य लाभुकों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जा चुका है। इसके साथ ही जागरूकता अभियान चलाकर जिलेवासियों को अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका आवश्यक लगवाने की अपील की जा रही है।
