Bokaro: वेदांता ग्रुप द्वारा बोकारो के चंदनक्यारी स्तिथ इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स लिमिटेड (ESL) के अधिग्रहण के करीब दो वर्ष हो गए है। अनिल अग्रवाल द्वारा नियंत्रित वेदांता, स्टील सेक्टर में पहली बार कदम रख, इस प्लांट का सफलतापूर्वक संचालन कर रहा है, और अब उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की ओर अग्रसर है। इस विस्तार से कंपनी के प्रोडक्शन और प्रॉफिट में इजाफा होगा। लॉक डाउन खत्म होने के बाद स्टील उत्पादों की मांग बढ़ी है और भविष्य अच्छा दिख रहा है।
इसी क्रम में कंपनी अपने इमेज बनाने की ओर ध्यान दे रही है। पिछले कुछ महीनो से कंपनी ने उसके आसपास के इलाकों में गतिविधियां बढ़ा दी है। इलेक्ट्रोस्टील – मशरुम उत्पादन, महिलाओ के सशक्तिकरण, नंदघर, सोलर प्लांट, स्किल ट्रेनिंग, एग्रीकल्चर, सफाई आदि को लेकर जागरूकता कार्यक्रम – आसपास के इलाके में कई इवेंट्स आयोजित कर लोगो का विश्वास जितने की कोशिश कर रही है। यूं कहे की कंपनी ने CSR एक्टिविटी बढ़ा दी है।


इलेक्ट्रोस्टील द्वारा कराये जा रहे कार्यक्रमो की गति अचानक बढ़ जाने से वहाँ के स्थानीय लोगो के बीच चर्चा का माहौल गर्म है। सूत्रों के अनुसार, इलेक्ट्रोस्टील प्लांट की वर्तमान क्षमता 1.5 मिलियन टन है। कंपनी अगले कुछ वर्षों में उत्पादन क्षमता को दोगुना करने की योजना पर काम कर रही है। इस संबंध में इलेक्ट्रोस्टील ने एक सलाहकार नियुक्त कर फीसिबिल्टी रिपोर्ट भी तैयार करवा लिया है। बताया जा रहा है की इलेक्ट्रोस्टील अपने मौजूदा प्लांट के बगल में एक अतिरिक्त इकाई स्थापित करने की संभावना तलाश रही है।
इलेक्ट्रोस्टील द्वारा उसके विस्तार से जुड़ी गतिविधियां बड़े ही शांत तरीके से की जा रही है। लक्ष्य पर आँखें गढ़ाए कंपनी माहौल बना रही है। इन सब के बीच चंदनक्यारी के नेताओ का भी ब्यान आना शुरू हो गया है। वही कंपनी के हो रहे कार्यक्रमों में विधायक, चंदनक्यारी, अमर बाउरी का शामिल नहीं होना भी चर्चा का विषय है। भाजपा के धनबाद सांसद, पशुपतिनाथ सिंह इसी हफ्ते इलेक्ट्रोस्टील के एक उद्धघाटन कार्यक्रम में शरीक हुए थे। पर उनके करीबी कहे जाने वाले अमर बाउरी का उनके साथ न होना स्थानीय लोगो का ध्यान खींच रहा है। उधर पूर्व विधायक उमाकांत रजक भी प्रेस वार्ता आयोजित कर कंपनी के विषय में कुछ बोल रहे है।
आइये जानते है इलेक्ट्रोस्टील को ले हो रही इस हलचल पर चंदनक्यारी के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता क्या कहते है :

भाजपा विधायक, अमर बाउरी – हमे पता चला है की कंपनी अपना विस्तार करना चाहती है, जो स्थानीय लोगो के समर्थन के बिना संभव नहीं है। इसलिए कंपनी द्वारा कार्यक्रम किये जा रहे है। हमे औद्योगीकरण से परहेज नहीं है। पर लोगो का प्रतिनिधित्व करते हुए हम यह जरूर सोचते है की, इलेक्ट्रोस्टील के आने से चंदनक्यारी से अधिक फायदा बोकारो को हुआ, जो पहले से ही विकसित है। इकनोमिक डेवलपमेंट इस इलाके का हुआ ही नहीं। कंपनी ने सिर्फ अपना प्लांट लगाने के इलावा कुछ नहीं किया। न शहर बसा, न स्कूल खुले, न हॉस्पिटल खुला, न बच्चो को पार्क मिला न खेल का मैदान, रोजगार के लिए आज भी हज़ारो लोग चंदनक्यारी से बाहर जाते है। अच्छा होता की कंपनी विस्तारीकरण से पहले इन सब के बारे में सोचती, छोटा सा ही सही बोकारो स्टील जैसा शहर बसाती। इस इलाके को आर्थिक रूप से विकसित करती।

पूर्व विधायक, चंदनक्यारी, उमाकांत रजक – इलेक्ट्रोस्टील उत्पादन क्षमता बढा कर चन्दनकियारी के युवाओ को रोजगार दें। चंदनकियारी में वृहत इस्पात उद्योग के लिए जरुरी बिजली, पानी, खनिज पदार्थ एवं कुशल युवा उपलब्ध हैं। इसके बावजूद वेदान्ता ने स्थापना से अभी तक प्लांट का विस्तार नही किया। प्लांट क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने में विफल रही है। इसलिए कम्पनी और क्षेत्र के युवाओं के लिए प्लांट का विस्तार जरूरी है। प्रबंधन को प्लांट के समृद्ध के साथ-साथ जमींनदाता, कर्मचारी एवं क्षेत्र की समृद्धि के लिए एक ठोस रणनीति निर्धारित करे। वेदान्ता के प्लांट विस्तार में झारखंड सरकार को भी रुचि लेने की जरूरत है। जब तक राज्य के मूलवासियों को राज्य में रोजगार नहीं मिल जाता, सब बेमाने है।

झामुमो के विजय रजवार – हम चाहते है की इलेक्ट्रोस्टील का विस्तारीकरण हो, पर चंदनक्यारी के समग्रह विकास के साथ हो। इतने बड़े प्लांट का चंदनक्यारी में रहते हुए कई हज़ार युवा बेरोजगार है। करीब 10 साल से प्लांट संचालित है पर न कोई MSME खुला न कोई शहर बसा। इलेक्ट्रोस्टील में बाहर के जितने लोग काम करते है सब के सब बोकारो में रहते है। जो कंपनी से कमाते है वह बोकारो में जाकर खर्च करते है। वास्तिविकता में उस इलाके का विकास वैसा नहीं हुआ जैसा लोगो ने सोचा था। उस इलाके के कितने लोग रोजगार के तलाश में भटक रहे है। अगर प्लांट के पास में उसकी टाउनशिप होती, स्कूल ओर हॉस्पिटल होते, तो कितने युवा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़ते, लोगो को सुविधा मिलती। पहले कंपनी को इसपर विचार करना चाहिए।
हमलोगो ने इलेक्ट्रोस्टील की पब्लिक रिलेशन अफसर से भी इस विषय में बात करने की कोशिश की पर जवाब नहीं मिला। जैसे ही जवाब मिलेगा इसमें जोड़ दिया जा
