Bokaro: जिला के एचएससीएल बिल्डिंग स्थित ओएनजीसी कार्यालय के समक्ष कार्य में पुनः नियोजित करने व कुछ चालकों के एटीएम कार्ड जब्त करने की मांग को लेकर प्रगतिशील वाहन चालक संघ का आन्दोलन बुधवार को ओएनजीसी के अधिकारीयों के साथ हुए वार्ता में सहमति के बाद समाप्त हो गया। विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि वर्षों से वाहन चला रहे चालकों को अचानक हटाना गलत है। ठेकेदार बदलते रहे लेकिन पुराने चालकों को ही रखना होगा। जिस पर ओएनजीसी प्रबंधन ने मान लिया तथा पूर्व में कार्यरत सभी चौबीस वाहन चालकों को पुनः रखने की सहमति बनी। मौके पर ओएनजीसी के परिसम्पत्ति प्रबंधक एस के पाल, पी बी दास, सी सी आर्य, नितिन कुमार, संघ के सचिव बसंत सिंह, प्रभाकर महतो, विजय सिंह, अमित महतो, अमित बाउरी, तन्नु बाउरी समेत अन्य थे ।
