Bokaro : इस डिजिटल युग में बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) न सिर्फ अपने आपको, बल्कि पूरे टाउनशिप को डिजिटली अपग्रेड करने के मोड में आता दिख रहा है। बदलते समय के साथ बीएसएल प्रबंधन अब अपने कर्मियों के साथ-साथ यहां के निवासियों के लिए वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करने का प्लान तैयार कर रहा है। अच्छे इंटरनेट कनेक्टिविटी होने से डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश भी अपनी पैनी निगाह ऑफिस में बैठे हुए भी प्लांट के कोने-कोने पर सीसीटीवी के माध्यम से रख सकेंगे। बाबा आदम के ज़माने की सोच रख काम करने वाले कर्मियों और अधिकारियों के काम में भी तेजी आएगी। हाई स्पीड इंटरनेट से अधिकारी और कर्मी वीडियो कॉल के माध्यम से तुरंत जुड़ सकेंगे और स्पॉट पर नज़र भी रख सकेंगे।
इसी सम्बंध में बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज और भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक उमेश प्रसाद साह की बैठक गुरूवार को हुई। सूत्रों के अनुसार, हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की शुरुआत बीएसएल के एडीएम बिल्डिंग से होने वाली है। अगर सरल भाषा में कहा जाये तो बीएसएल का एडीएम बिल्डिंग इंटरनेट स्पीड के मामले में किसी सॉफ्टवेयर कंपनी जैसा होगा। फ़िलहाल एडीएम बिल्डिंग के कंप्यूटर नेटवर्क में इंटरनेट 100 Mbps स्पीड से चलता है, जिसको अपग्रेड कर 1000 Gbps (Gega byte per second ) करने पर विचार किया जा रहा है।

जानकारों के मुताबिक बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज डिजिटलाईसेशन को लेकर काफी संजीदा है। उमेश प्रसाद साह ने कहा, BSNL को बीएसएल से उसके इंटरनेट स्पीड को अपग्रेड करने का प्रस्ताव मिला है। साथ ही साथ प्लांट और टाउनशिप में वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करने पर भी चर्चा हुई है। इस मामले में जल्द ही BSNL की टीम संयंत्र और टाउनशिप का सर्वे कर रिपोर्ट सौंपेगी। जिस प्रकार बीएसएल मैनेजमेंट इस मामले में संजीदगी दिखा रहा है, उससे लगता है कि अगले साल तक काफी हिस्सों में यह क्रियान्वित हो जायेगा।

साह ने बताया कि बातचीत के दौरान अमरेंदु प्रकाश ने उनसे कहा कि आज के युग में अच्छे इंटरनेट कनेक्टिविटी की जितनी जरुरत बीएसएल कर्मियों को है, उतनी ही उनके परिवारों और निवासियों को है। लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे है, बच्चे ऑनलाइन पढ़ रहे है। अधिकतर काम कंप्यूटर स्क्रीन पर ही हो रहा है। अच्छी इंटरनेट स्पीड आज की जरुरत है। इसलिए बीएसएल प्रबंधन अपने शहर और प्लांट में वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करना चाहता है जिससे यहां के लोग और बच्चे समय के साथ आगे बढ़ सके।
साह ने अपनी लिखित पुस्तक ‘कल्पना टाकीज़’ की एक प्रति उन्हें भेंट भी की। चर्चा के दौरान उन्होंने कोविड-19 के दौर में आई टी और टेलीकॉम सेक्टर की भूमिका, विशेषकर वर्क फ्रॉम होम, स्कूल एवं कॉलेजों द्वारा ऑन लाइन शिक्षा की पहल तथा कार्यालयों और व्यवसायों में आई टी और टेलीकॉम सेक्टर के महत्व पर विचार रखे। इसी क्रम में कार्यप्रणालियों को सुदृढ़ और सुविधाजनक बनाने के लिए साह ने अनलिमिटेड बैंडविथ के लिए फ़ाइबर टू होम नेटवर्क की आवश्यकता और इस दिशा में बीएसएनएल की भावी योजनाओं से निदेशक प्रभारी को अवगत कराया।
उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट के आई टी और टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी निदेशक प्रभारी से विस्तारपूर्वक चर्चा की और इसमें बेहतरी की संभावनाओं पर कुछ सुझाव दिए। साह पूर्व में डायरेक्टर (आई टी), झारखण्ड सरकार तथा झारखण्ड स्थित दो स्टार्ट-अप कंपनियाँ इनोवशन लैब्स और झारखण्ड कम्यूनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड के सीईओ की ज़िम्मेदारी भी संभाल चुके है। साह का पश्चिम बंगाल, अंडमान तथा सिक्किम में टेलीकॉम और साइबर सेक्यूरिटी के क्षेत्र में भी व्यापक योगदान रहा है।
निदेशक प्रभारी ने बीएसएल में आई टी और टेलीकॉम सेवाओं में बेहतरी से संबंधित सुझावों और प्रस्तावों के लिए साह के प्रति आभार व्यक्त किया और इस दिशा में सकारात्मक पहल की बात कही है।

Dear sir
It’ will be a great job
We also propose to our Managing director to look in to use of unused land for a better purpose or parking facility in city centre .
Old Alpana cinema hall premise is unused for last 30 years at a prime location . We draw management attention to use it for productive purpose
N k sinha
9934123755