Bokaro: इस उम्मीद के साथ कि दिसंबर में भी इस्पातकर्मी कीर्तिमान बनाने का सिलसिला जारी रखे, बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश ने आज प्लांट में घूम-घूम कर कर्मियों की हौसला अफजाई की। निदेशक प्रभारी ने प्लांट के कोल और स्टील जोन यानी- कोक ओवन, स्लेबिंग मिल तथा कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम)- 3 – में जाकर कर्मियों से मुलाक़ात कर उनके काम के प्रति निष्ठा को सराहा।
अचानक अपने बीच मास्क और हेलमेट लगाए एक आम कर्मी की तरह शॉप फ्लोर पर पहुंचे डायरेक्टर इंचार्ज को देख कर्मी काफी उत्साहित हुए। कइयो ने तो उनके हेलमेट पे लिखे नाम से पहचाना की यह अमरेंदु प्रकाश है। बिना किसी ताम-झाम व बिना कोई अर्दली साथ लिए वह इत्मिनान से काफी देर कर्मियों के बीच रहे, उनसे उनके शॉप फ्लोर में अगर कोई परेशानी हो तो उसके बारे में पूछा। उनके परेशानी को ठीक करने का उपाय भी उन्ही लोगो से पूछा और जहा समाधान तुरंत हो सकता था वहाँ तुरन्त एक्शन में आ गए।


एक कर्मी ने कहा, “इधर आ कर बगले में खड़ा हो गए, हमको लगा कोई होगा। पर जब आकर पूछे कि का क्या हाल-चाल है और शाबाशी दिए न, तब हम बुझ गए कि यह तो डायरेक्टर है। बड़ा नार्मल टाइप आदमी थे भाई। हमसे पूछे भी कि कोई दिक्कत नहीं न है. हम का बोलते, हम तो सकपकाइल थे “। विगत नवम्बर माह में बोकारो स्टील प्लांट के उत्कृष्ट प्रदर्शन से डायरेक्टर इंचार्ज उत्साहित है। अपने कर्मियों के प्रदर्शन के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर हो गए है.
निदेशक प्रभारी ने कहा कि पिछले तीन महीने से हो रहे लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन से उनकी जिम्मेवारी भी बढ़ गयी है। इसलिए वह कर्मियों के स्तर में बेहतरी लाने के लिए उनको प्रेरित करने प्लांट गए थे। अभी कई डिपार्टमेंट में और भी जाना है। सबसे मिलना जरुरी है। डायरेक्टर इंचार्ज ने उत्पादन के साथ-साथ कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं के प्रति भी सतर्कता बरतने की अपील की.
उल्लेखनीय है कि नवम्बर माह में बोकारो स्टील प्लांट में उत्पादन और डिस्पैच के कई मासिक और दैनिक कीर्तिमान बने और निष्पादन में समग्र रूप से बेहतरी आई. बीएसएल का पुरे SAIL में दबदबा बढ़ा है। इसको बरक़रार रखने की जरुरत है।
