Bokaro: बोकारो व्यवसायिक प्लाट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन की रविवार को हुई बैठक में सिटी सेंटर और सेक्टर मार्केट की बिगड़ती हालात पर चिंता व्यक्त कि गई। राजेंद्र विश्वकर्मा की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई इस बैठक में लीज के मद में करोड़ो की मांग के खिलाफ आंदोलन की रूप रेखा पर विचार विमर्श किया गया।
कचड़ा निस्तारण पर माननीय रांची उच्चन्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद बोकारो इस्पात संयंत्र प्लाट होल्डर्स से वसूली कर रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन इसके खिलाफ मजबूती से आवाज़ उठाएगा। बैठक में विधुत नियामक आयोग के द्वारा बोकारो स्टील प्लांट के टैरिफ निर्धारण, फिक्स चार्ज, पानी पर पेनाल्टी, आवासीय मीटरिंग, बिजली की कटौती, सड़को की दयनीय स्थिति और शहर की गिरती क्रय शक्ति पर सदस्यों ने रोष व्यक्त किया।

राजेंदर विश्वकर्मा ने बताया कि मजदूरों की घटती संख्या, नगर की खाली क्वाटर के कारण सेक्टर में बढ़ती आपराधिक घटनाएं, शहर में शटर वाली गुमटी की बढ़ती आबादी, सटर वाली दुकानों को भूखण्ड का आवंटन एवम लीज के दायरे में लाना, सेक्टर मार्केट एवम सिटी सेंटर में पार्किंग की व्यवस्था, बैंकों के सामने व आस पास सुरक्षा की व्यवस्था अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई । बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का होली महोत्सव 25 मार्च को मनाया जाएगा।
