Bokaro : बोकारो के 11 सरकारी विद्यालयो ने इस साल का मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2019-20 जीता है। उन विद्यालयों को आज बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सम्मानित करेंगे। यह बोकारो के लिए गर्व कि बात है की इस राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु अलग-अलग 09 श्रेणियों में राज्य के कुल – 119 विद्यालय चयनित हुए हैं, जिसमें कुल 11 विद्यालय बोकारो के शामिल है ।
सूत्रों के अनुसार, राज्य स्तर पर श्रेणीवार सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले कुल विद्यालयों में से बोकारो जिले के 02 विद्यालयों को सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री दिसंबर, 03 को प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा , राँची में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत करेंगे। शेष 09 विद्यालयों को निदेशानुसार उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर पुरस्कृत किया जायेगा ।

उक्त दो विद्यालय के प्रधानाध्यापक, बाल संसद के स्वच्छता मंत्री एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अथवा कोई 1 सक्रिय सदस्य, अधिकतम तीन व्यक्ति, आयोजन में भाग लेंगे। इन विद्यालयों में सबसे अधिक तीन बेरमो ब्लॉक के है।
