Bokaro: पुलिस ने रविवार को एक भिखारी की मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक का शव रहस्यमय परिस्थितियों में सड़क के किनारे कमर के नीचे से आधा जला हुआ पाया गया। लोगो का कहना है की सुबह जब उन्होंने लाश देखा तो पाया की मृतक का पैर जला हुआ था और उसके ऊपर टायर सुलग रहा था। आसपास राख़ बिखरी हुई थी। यह हृदयविदारक़ घटना जरीडीह पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जैनामोड के अशोका पेट्रोल पंप के पास घटित हुई है।
मृतक के शरीर में चोट के निशान थे और सिर से खून रिस रहा था। ऐसा प्रतीत होता है की किसी ने उसे मारकर ऊपर जलता हुआ टायर रख दिया है। जरीडीह पुलिस स्टेशन के अधिकारी प्रभारी, रुस्तम खान ने कहा कि “मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष लगती है और वह मानसिक रूप से विकलांग था। दुकानदारों और स्थानीय लोगो के दिए हुए भोजन कर गुजरा करता था। वह पिछले कुछ सालों से उस इलाके में भटकता रहता था”।

घटना के बाद, थाना प्रभारी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। अभी तक उसकी मौत का कारण और घटना में शामिल लोगों का पता नहीं चल पाया है। अनुसंधान जारी है, पुलिस जल्द ही घटना को सुलझा लेने का दावा कर रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चूंकि मृतक का कोई भी सागा-सम्बन्धी नहीं है, थाना प्रभारी खुद मामले के शिकायतकर्ता बन FIR दर्ज़ की है।
यह चौंकाने वाली बात है कि मृतक जो की भीख मांग कर जीवन यापन करता था उसको इतनी निर्ममता से क्यों मारा गया। उसके शरीर के आधे हिस्से को क्यों जला दिया गया। इन अनसुलझी पेहलियो को पुलिस ही अनुसंधान कर सुलझा सकती है।
