Bokaro: लॉकडाउन में बंद हुई ट्रेनों का परिचालन फिर से धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। इस आने वाले हफ्ते में, नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो जायेगा। इस सम्बंध में बोकारो रेलवे को शुक्रवार को नोटिफिकेशन आ चूका है।
रेलवे के सूत्रों के अनुसार, रांची-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल और रांची-LTT एक्सप्रेस का परिचालन दिसंबर, 16 से शुरू होगा, वही बोकारो-हावड़ा स्पेशल और बोकारो -रांची पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिसंबर, 14 से शुरू होगा। रांची-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल, बोकारो से होकर बुधवार और शनिवार को जाएगी। उसकी वापसी दिल्ली से सोमवार और शुक्रवार को होगी। रांची-LTT केवल बुधवार को खुलेगी।

फिलहाल कोरोना के लॉकडाउन के बाद से अब तक 10 जोड़ी लम्बी और छोटी दूरियों की ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चूका है। जिसमे भुबनेश्वर राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, भुबनेशवर आनंदविहार टर्मिनल, दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस और हटिया-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस है। यह सभी ट्रैनो को रेलवे ने स्पेशल ट्रैन की श्रेणी में रखकर परिचालन शुरू किया है।
ज्ञात हो की कोरोना के लॉकडाउन से पहले बोकारो रेलवे स्टेशन से करीब 30 जोड़ी ट्रेने चलती थी।
