Bokaro : अज्ञात चोरो ने आदर्श कोआपरेटिव कॉलोनी स्तिथ रिटायर्ड बीएसएल कर्मी के आवास से करीब 15 लाख रूपये का गहना और नकद चुरा लिया। उक्त आवास करीब 21 दिनों से बंद था। मामला सेक्टर 12 थाने का है। घटना की सुचना पाकर डीएसपी सिटी ज्ञान रंजन मौके पर पहुंचे और स्तिथि का जायजा लिया।
उक्त आवास नंद बिहारी प्रसाद का है। जो अपनी पत्नी के साथ 18 जनवरी को इंदौर अपने बड़े बेटे के इलाज के सिलसिले में गए है। तब से घर बंद था। मंगलवार सवेरे उक्त आवास के घर का दरवाज़ा खुला देखकर पड़ोसियों ने नंद बिहारी प्रसाद को फ़ोन कर के सुचना दिया। वह अपने छोटे बेटे प्रवीण कुमार जो रामगढ़ में नौकरी करते हैं उनको फोन कर सूचना दी।

प्रवीण कुमार ने बताया की सुचना पाकर वह तुरंत अपने घर पहुंचे तो देखा की पूरा घर अस्त-व्यस्त है। घर की चारो स्टील की अल्मारिया खुली हुई है, कपडे बिखरे हुए है और गहने गायब है। कुल मिलकर चोरो ने करीब 15 लाख के गहने और 50 हज़ार नकद चोरी कर ले गए है। सेक्टर 12 थाना पुलिस ने भी अनुसन्धान शुरू कर दिया है। चोर सामने का दरवाज़ काट कर घर में घुसे थे।
डीएसपी ने कहा की मामले की जाँच की जा रही है।
