Bokaro: दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो के कक्षा 8 के छात्र अभिषेक रॉय ने इंडियन नेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में क्वालीफाई करके न सिर्फ अपने स्कूल बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। बोकारो जिले से सिर्फ अभिषेक का चयन हुआ है। ज्ञातव्य हो पूरे भारतवर्ष के कुल 43 हज़ार विद्यार्थी इस ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिसमें कुल 310 विद्यार्थियों का चयन हुआ, उनमे डीपीएस बोकारो के अभिषेक सहित झारखंड के कुल पांच विद्यार्थी शामिल हैं।
ज्ञात हो कि पूरे देश के 310 सफल विद्यार्थियों के विषयवार परीक्षा परिणाम मार्च में आने की संभावना है। नियमानुसार कुल 310 विद्यार्थियों में से 35 का चयन होगा जिन्हें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और इन 35 में से कुल 6 विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय जूनियर साईंस ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। अभिषेक को बधाई देते हुए डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने आशा व्यक्त की कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अभिषेक आने वाली परीक्षा में भी सफल होकर स्कूल का नाम गौरवान्वित करेंगे।

(Content provided by Faculty of DPS, Bokaro- Arun Pathak)
