Telgadia : चंदनकियारी प्रखंड के नयावन कुलटांड में रविवार को युवा क्लब की ओर से शहीद शक्ति नाथ महतो ट्राफी 2021 टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया । फाइनल टूर्नामेंट का उदघाटन विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। कहा कि ग्रामीण युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है । वर्तमान सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए कृतसंकल्प है । सरकार हर पंचायत में खेल का मैदान बनाएंगी ।
फाइनल मैच जय मां काली क्लब पर्वतपुर तथा बीएमसी लोदना के बीच खेला गया ।लोदना की टीम ने टाॅस जीत कर क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया । वहीं जय मां काली क्लब पर्वतपुर ने अपनी पारी खेलते हुए दस ओवर कुल 98 रन बनाए । जबकि जवाबी पारी खेलते हुए लोदना की टीम ने दस ओवर में 77 रन ही बना पाई । इस प्रकार पर्वतपुर की टीम विजयी रही । मैन ऑफ दि सिरीज़ लोदना के ज्ञान कुमार को दिया गया वही मैन ऑफ दि मैच पर्वतपुर के राहुल को दिया गया ।

मौके जिप सदस्य विजय रजवार, ओएनजीसी के अधिकारी शुश॔ंकर कुमार मुखिया हरिपद राय, जेएमएम के जिला संयुक्त सचिव अशोक दशौंधी ,उप मुखिया संतोष सिंह, प्रकाश सिंह, इस्लाम अंसारी, रूपेश महतो, प्रेम महतो, निर्णायक विपल्व बनर्जी, लव बाउरी, गौरी शंकर महतो, जितेन्द्र महतो, गौतम महतो, कुंदन मिश्रा, मिठू महतो, भरत, मिथिलेश,सपन, धर्मेन्द्र समेत अन्य थे ।
==========================================================
Telgadia: चास प्रखंड के बैलुंजा पंचायत के बांसा निवासी कैंसर पीड़ित दिलीप मेहता का रविवार को इलाज के मौत हो गई । ग्रामीण व आश्रित शव को लेकर बांसा पहुंचे । सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के युवा नेता शेखर चौबे के नेतृत्व में ठेका कम्पनी के साथ मुआवजे को लेकर वार्ता हुई । जिसमें मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा का आश्वासन मिला । चौबे ने कहा कि मृतक बांधडीह रेलवे साइडिंग में ठेकेदार के अधीन कार्यरत था। इस दौरान वह कैंसर से पीड़ित हो गया था । रविवार को ठेका प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में बतौर मुआवजा 50000 और 3000 रूपये प्रति माह देने पर सहमति बनी ।मौके पर,विपुल मेहता, संजू मेहता,सुभाषश मेहता, सूरज हाजरा , जेआरएल ठेका कम्पनी के उमेश सिंह ,अंबिका खवास, बबलू चौबे समेत अन्य थे ।
