Surendra Kumar
Bokaro: बेरमो विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से कराने के उद्देश्य से गठित एसएसटी टीम द्वारा जिले के सभी चौक चौराहों एवं चेकनाकाओ पर लगातार जांच की जा रही है. उपचुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है. लगातार उक्त क्षेत्रों सहित अन्य जगहों पर गश्ती की जा रही है. इसी को देखने हेतु स्वयं देररात को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह ने बालीड़ीह, पेटरवार एवं हिंदुस्तान पुल बेरमो (फुसरो) चेकनाका का औचक निरीक्षण कर वाहन जांच कार्यो में और तेजी लाने का निदेश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चेकनाका पर मौजूद मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को संदिग्ध वाहनों की सघन जांच एवं वीडियोग्राफी करने का भी निदेश दिया है.

बेरमो विधानसभा क्षेत्र में बाहर से प्रवेश करने वाले संदिग्ध वाहनों की सघनता से जांच करने का निदेश
उपायुक्त ने निरीक्षण में देखा कि टीम बैरियर पर लगाकर वाहनों को रोककर जांच की जा रही है. उन्होंने टीम के सदस्यों से अभी तक की गई करवाई के संबंध में जानकारी ली. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र सहित जिले में बाहर से प्रवेश करने वाले संदिग्ध वाहनों की सघनता से जांच करें. उन्होंने जांच के दौरान चुनाव से संबंधित अवैध सामग्री जैसे-मानक से अधिक धनराशि, अवैध शराब, अवैध प्रचार सामग्री आदि पकड़े जाने पर तत्काल संबंधित विभाग को सूचित करने को कहा. इसके अलावे वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाई करने का भी निदेश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निदेश दिया कि वाहनों की जांच एवं सीजर की कार्यवाही के संबंध में निर्धारित प्रारूप पर सूचनाओं का प्रेषण प्रतिदिन किया जाए.
जिले के सभी चेक पोस्टों से गुजरने वाली सभी वाहनों की जांच की जा रही है
सिंह ने बताया कि 35-बेरमो विधानसभा उपचुनाव 2020 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. जिले के सभी चेक पोस्टों में आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है. 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में लगाये गए दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा जांच की जा रही है.
