By J Mahto
Telgadia: लगभग ढाई महीने बाद चंदनकियारी स्तिथ वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड के विस्तार से सम्बंधित जनसुनवाई फिर हुई, पर इस बार यह कार्यक्रम चंदनक्यारी के भाजपा विधायक अमर बाउरी ने निजी तौर पर करवाया। शायद देश में ऐसा पहली बार हुआ होगा की किसी कंपनी के लोक जनसुनवाई के खिलाफ फिर एक और जनसुनवाई हुई है और उसे वहां के विधायक ने करवाया। गौरतलब है की, पिछले बार हुए लोक जनसुनवाई से अधिक विधायक द्वारा आयोजित “खुली जनसुनवाई” में लोगो का जुटान हुआ।

आज के इस खुली जनसुनवाई के माध्यम से विधायक अमर बाउरी ने वेदांता ईईएसएल स्टील प्रबंधन को मुख्यत तीन बातें बताने की कोशिश की है। पहली की वह स्टील प्लांट के विस्तारीकरण के पक्ष में है, पर कंपनी फिर से दुबारा लोक जनसुनवाई कराये। स्थानीय लोगो को दरकिनार कर के नहीं, उनके बीच, उनको साथ लेकर। दूसरी, स्थानीय लोगो के रोजगार, बढ़ते प्रदुषण आदि पर अपना स्टैंड क्लियर करे। मतलब मौखिक आश्वासन नहीं, सबकुछ लिखित में। तीसरी, चंदनक्यारी के जनता के भोलेपन का फायदा उठा झूट और लालच से उनकी जमीन न हड़पे। दमनात्मक रवैया न अपनाये।
बताया जा रहा है की, बीते वर्ष दिसंबर,16 को वेदांता द्वारा पर्यावरण स्वीकृति के लिए करवाए गए लोक जनसुनवाई को झूठा साबित करने के लिए बाउरी ने आज खुली जनसुनवाई करवाई। हलाकि आज के आयोजन के बाद वेदांता ईईएसएल का प्रबंधन बैकफुट पर दिखा, विधायक द्वारा मंच से लगाए आरोपों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई। शायद वेदांता प्रबंधन को विधायक के खुली जनसुनवाई में, इतनी भारी संख्या में लोगो के जुटान की उम्मीद नहीं थी। हालांकि की मंच से विधायक ने यह भी एलान किया की अगर वेदांता अभी भी जनहित से जुड़ी उनकी मांगो को नहीं मानेगा तो वह इस लड़ाई को आगे जारी रखेंगे।
दिसंबर में वेदांता ईईएसएल द्वारा आयोजित लोक जनसुनवाई के आधार पर भेजे गए 700 पन्नो के रिपोर्ट को भी विधायक ने मंच से लहरा कर लोगो को बताया की कंपनी ने कैसे इनफार्मेशन में फेर-बदल किया है। उन्होंने कहा कि “यह रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा है”। विधायक द्वारा अलुशा के हाजरा मोड़ में आयोजित खुली जनसुनवाई में हजारों निवासियों और रैयतों की उपस्थिति देखी गई। बाउरी ने कहा, वेदांता ईईएसएल अपने ही परिसर में गुप्त रूप से बिना किसी को सूचित किए लोक जनसुनवाई आयोजित करा यहां के लोगो को धोखा दिया है। यहां की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है। यहां उमड़ा जनसैलाब इस बात का सबूत है की वह जनसुनवाई झूटी थी।
स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों और मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था।
बाउरी ने मंच से यह भी कहा कि उनका विरोध ईएसएल प्रबंधन की बदनीयती के खिलाफ है, जो लोगों को धोखा देकर अपने विस्तार के लिए जमीन हथियाने की कोशिश कर रहा है। ईएसएल स्टील प्लांट के वायु और जल प्रदूषण से क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है, रोजगार देने के नाम पर कंपनी रैयतों और स्थानीय लोगो को अस्थायी प्रकृति का काम दे रही है, इसके अलावा यहां के स्थानीय निवासियों के प्रति दमनकारी रवैया रखती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
चंदनकियारी ब्लॉक के सियालजोरी में स्तिथ वेदांता ईईएसएल अपने मौजूदा 1.5 एमटीपीए स्टील प्लांट को 3 एमटीपीए के विस्तार के लिए अग्रसर है। पर्यावरण मंजूरी के लिए वेदांता ईएसएल द्वारा बीते दिसंबर में आयोजित जनसुनवाई में बाउरी और वहां के स्थानीय लोगो को न बुलाना चल रहे इस आंदोलन का मुख्य कारण है। विधायक और ईएसएल प्रबंधन के बीच संघर्ष चल रहा है। कंपनी ने यह जानने के बावजूद की अमर बाउरी स्थानीय विधायक हैं उनको बिना आमंत्रित किये जनसुनवाई कर दी थी। उक्त लोक जनसुनवाई के बाद कंपनी को स्थानीय निवासियों और बाउरी के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जो अभी जारी है।
बाउरी ने स्थानीय निवासियों को 75 प्रतिशत रोजगार देने और इसके वायु और जल प्रदूषण स्तर को कम करने की मांग की। वेदांता ईईएसएल प्रबंधन से उसका पक्ष जानने की कोशिश की गई पर जवाब नहीं मिला। जैसे ही जवाब आएगा यहां लगा दिया जायेगा। कार्यकम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अम्बिका खवास तथा संचालन जिला मंत्री गोउर रजवार ने किया। मौके पर जयदेव राय, गोवर्धन सिंह, विभाष महतो, बबलू चौबे, राजीव चौबे, श्याम पैतण्डी, पंकज शेखर, सोनम दूबे, पाण्डव शर्मा, धनेश्वर रवानी, जयदेव महतो, शुभंकर पैतण्डी, राधेश्याम सिंह, जेपी महतो, शीतल सिंह, रजनीकांत महतो समेत अन्य थे ।
