Bokaro: देश और प्रदेश की तरह ही बोकारो में भी 72वे गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य समारोह सेक्टर-12 पुलिस लाइन मैदान में हुआ।
जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह ने पुलिस लाइन में परेड के निरीक्षण के बाद झंडोतोलन किया। कोविड-19 की वजह से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को संक्षिप्त किया गया। अपने भाषण में उपायुक्त ने कहा की सदर अस्पताल, बोकारो में एन0सी0डी0 कार्यक्रम अन्तर्गत अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित 10 बेडेड आई0सी0यू0 का निर्माण कराया गया है। साथ ही कहा कि मरीजों को यथाशीघ्र एवं आवश्यकतानुसार ब्लड उपलब्ध कराने हेतु सदर अस्पताल, बोकारो में ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम अन्तर्गत 17 केन्द्रों को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के रुप में उन्नयन किया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि दृष्टबाधित बच्चों के शिक्षा एव कौशल विकास के लिए इस जिले में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। उन बच्चों के विकास एवं आत्मविश्वास बढ़ाने तथा जीवन के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु जिले में Braille Press & Digital Library की स्थापना हेतु सरकार से स्वीकृति प्राप्त हो गयी है एवं शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। लगभग 20 करोड़ की लागत से जिला में सभी सुविधायुक्त टाउन हाॅल का निर्माण हेतु नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है एवं निकट भविष्य में इसका भी निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है।
आम जनता की सुविधा हेतु तथा सरकारी कार्यो के सुगमतापूर्वक एवं ससमय निष्पादन हेतु नया समाहरणालय भवन तथा नया अनुमंडल कार्यालय भवन, चास का निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बोकारो वासियों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुुए अमृत पार्क का निर्माण कार्य कराया गया है, जो आम जन के लिए एक आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इसके अतिरिक्त बोकारो शहर के प्रवेश द्वारा गरगा पुल एवं बिरसा मुण्डा चौक, नया मोड़ का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया हैै।
सभी प्रखंडों में लगभग 18000 हजार योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है, जिसमें लगभग 36 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि गत वर्ष बोकारो जिला के लिए शांतिपूर्ण एवं उपलब्ध्यिों का वर्ष रहा है। शांति के खुशनुमा माहौल में हम बोकारो जिला को शिखर तक पहॅुचाने का प्रयास करेगें।
गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विभिन्न 11 विभागों द्वारा झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, डीआरडीए, पशुपालन, स्वच्छ भारत मिशन, जिला जनसंपर्क कार्यालय, समाज कल्याण, पुलिस विभाग तथा इसके अलावा कई विभाग की झाकियां भी प्रस्तुत की गई। उक्त सभी झांकियों में से स्वास्थ्य विभाग तथा साइबर अपराध से जुड़ी झांकी लोगो का खास आकर्षण बना रहा क्योंकि दोनों की प्रासंगिकता आज के दौर महत्वपूर्ण है।
