Bokaro : बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज ने शुक्रवार को बड़े अनोखे अंदाज़ में प्लांट के अंदर हर डिपार्टमेंट और शॉप में खूबसूरत गार्डन बनाने का निर्देश दिया। बताया जा रहा कि डायरेक्टर इंचार्ज आज प्लांट के अंदर एक बेकार पड़ी जमीन पर खूबसूरत बगीचा देख भावुक हो गए। उन्होंने पास पड़े पोर्टेबल पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम (चोंगा) को अपने मन से उठाया और उस बगीचे की तारीफ करते हुए कहा कि – ऐसा बगीचा प्लांट के अंदर सभी डिपार्टमेंट और शॉप में होना चाहिए।
डायरेक्टर इंचार्ज ने यह भी कहा कि हर डिपार्टमेंट या शॉप के आसपास या सामने बेकार पड़े जमीनों पर वृक्षरोपण कर हम अच्छा सा गार्डन बना सकते है। इससे वातावरण के साथ-साथ माहौल भी बढ़िया रहेगा। हरियाली से कर्मचारियों में काम करने का उत्साह बना रहेगा। डायरेक्टर इंचार्ज के निर्देश देने का तरीका इतना सहज और सरल था कि वहां मौजूद अधिकारियों को बेहद आकर्षित किया। खासकर मौजूद सभी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (EDs) ने उसे अपने-अपने एरिया में बागवानी करवाने की ठानी है।

यह किस्सा OHS सेंटर के सामने बने छोटे से बगीचे के उद्धघाटन कार्यक्रम में हुआ। उस डिपार्टमेंट के लोगो ने सामने एक छोटे से जमीन के हिस्से को बगीचे में तब्दील कर दिया था। शुक्रवार को राष्ट्रीय व्यावसायिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बीएसएल परिसर स्थित नवविकसित ओएचएस गार्डन का उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने वृक्षरोपण कर किया। डायरेक्टर इंचार्ज इस मानसून में प्लांट के अंदर 50 000 पेड़ लगाने का आदेश दिया है।
बता दे कि डायरेक्टर इंचार्ज ने कुछ महीने पहले ही इस साल मानसून में 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसमे करीब 20 हज़ार पौधे शहर में विभिन्न लोगों और सोशल आर्गेनाईजेशन के द्वारा लगाए जायेंगे। पौधे सोमवार से बटने शुरू हो जायेंगे। 30000 पौधे बीपीसीएल लगवायेगा। करीब 1 लाख पौधे बीएसएल किसी एजेंसी के द्वारा सेक्टर 11, 6 और 8 के बीच फैले मैदान और कचरा डंपिंग ग्राउंड, सेक्टर 12 और अन्य आधे दर्ज़न बड़े भूमि के टुकड़े पर लगवायेगा। और 50000 पौधे प्लांट में लगेंगे।
OHS के कार्यक्रम में डायरेक्टर इंचार्ज सहित अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) आर कुशवाहा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वी के पाण्डेय, अधिशासी निदेशक (संकार्य) अतनु भौमिक, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) डी के साहा, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) समीर स्वरूप तथा संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधकों द्वारा वृक्षरोपण किया गया।
ईडी वर्क्स ने OHS केंद्र के ग्रीन अभियान की सराहना करते हुए सभी को नगर और संयंत्र में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षरोपण करने और इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। सभा ने नवीन श्रीवास्तव, प्रभारी (OHS) और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा किये गए ग्रीन अभियान कि सराहना की।
