Bokaro: कोविड-19 से सुरक्षा के मद्देनज़र छठ का यह पावन पर्व बोकारो शहर में इस बार काफी लोग घर पे ही मना रहे है। लोगों ने या तो मोहल्ले में छोटा कृत्रिम तालाब खोद लिया है, या घर पर सीमेंटेड वाटर टैंक बनवा लिया है, या प्लास्टिक से बने ट्यूब अथवा टब का प्रयोग पूजा के विधि-विधान के लिए कर रहे है। भले ही सरकार ने नदियों, तालाबों में छठ पूजा करने पर बैन हटा लिया हो, पर समय की नजाकत को देखते हुए लोग पूरी श्रद्धा के साथ घर से ही सूर्य भगवन को अर्ध्य देने की तयारी कर रहे हैं।
बोकारो के सेक्टर्स में भी अधिकतर लोगों ने कृत्रिम वाटर टैंक बना लिया है। पर उनकी चिंता उसमें पानी भरने को लेकर है। इस बाबत लोगो ने बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) से इस बार पानी की सप्लाई दो टाइम करने की उम्मीद लगाई हुई है। हालांकि जानकारों के मुताबिक दो टाइम पानी सप्लाई में कुछ तकनीकी अड़चन आ रही है। इधर बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश भी बोकारो वासियों को छठ पूजा की विधि घर पर ही संपन्न करें के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।


सेक्टर-२/बी निवासी दिलीप कुमार ने घर के सामने कृत्रिम पोंड त्यार कर लिया है। अब वह बीएसएल के आस में बैठे है की पानी आये तो उसको भरे। कमोबेस कुछ ऐसा ही हाल हर सेक्टर में घर में छठ पूजा करने वाले लोगो का है। इस बार बोकारो विधायक, बिरंचि नारायण भी अपने सेक्टर-1 आवास पर पर ही कृत्रिम घाट बनाकर छठ पूजा करेंगे। उसकी तयारी उन्होंने कर ली है। वाटर ट्यूब ख़रीदा है। अब कल उसमे पानी भरने की चिंता है।

बोकारो टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में छठ घाटों की साफ़-सफाई करवा दी गयी है। पानी की आपूर्ति भी दो टाइम हो जाने से घर में छठ पूजा करने वालों को सहूलियत होगी। फ़िलहाल हर रोज शहर में बोकारो वाटर सप्लाई विभाग एक टाइम पानी सप्लाई करता है जिसमे 16 -17 मिलियन गैलन पानी खर्च होता है। बीएसएल के अधिकारी इस पर काम कर रहे है पर कितने सफल हो पाएंगे यह कहना अभी कठिन है।
अमरेंदु प्रकाश ने निवासियों से अपील करते हुए कहा है कि अभी तक बोकारो में करोना संक्रमण नियंत्रित रहा है। परंतु सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के आपसी संपर्क में आने से इस महामारी से ग्रसित होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। पोखर एवं तालाब के पानी में लोगों के एक साथ स्नान करने से भी इस वायरस के फैलने की आशंका है।

बीएसएल द्वारा जारी अपील में इस्पात नगरी के सभी निवासियों से अनुरोध किया गया है कि जहां तक संभव हो, छठ पूजा की विधि घर पर ही संपन्न करें। यह आपके, आपके परिवार एवं अन्य नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। अपील में कहा गया है कि यदि आप पूजा के लिए घाट या तालाब पर जाना चाहते हैं तो मास्क का उपयोग करें एवं एक दूसरे से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित करने को कहा गया है।
