Bokaro: करीब एक साल बाद, राज्य सरकार की ओर से सिनेमा हॉल को खोलने की छूट मिलने के बावजूद पहले दिन यहां के सिनेमा हॉल और बोकारो मॉल का PVR सिनेमा नहीं खुला। जहां PVR में खोलने की तैयारी अभी पूरी नहीं हुई है, चास के चंद्रा टाल्कीस और अन्य सिनेमा हॉल मालिकों को 50 परसेंट सीटिंग कैपेसिटी में हॉल चलाना घाटे का सौदा लग रहा है। क्युकी खर्च अधिक और टिकट का रेट वही है।
हालांकि PVR, 5 मार्च से अपने तीन में दो स्क्रीन खोलने की तैयारी कर रहा है। पर पहले दिन कौन सी मूवी लगेगी उसका निर्धारण बुधवार को होगा। करीब एक साल बाद खुलने जा रहे PVR में कोरोना के सेफ्टी प्रोटोकॉल को ले काफी कुछ नया और बदला हुआ दिखेगा। पहले जैसे काउंटर से टिकट नहीं मिलेंगे बल्कि पेपरलेस टिकट्स बिकेंगी। मूवी देखने वालो को टिकट के रूप में QR Code मिलेगा जिसे दिखाने के बाद वह अंदर जा रखेंगे।

PVR सिनेमा की टीम पुरे जोश से तैयारी में लगी हुई है। मॉल के सूत्र बताते है की कोरोना को ले PVR में विशेष सावधानी बरती जा रही है। कुल सीटिंग कैपेसिटी का सिर्फ 50 प्रतिशत टिकट ही बिकेगा। हॉल के अंदर हर सीट के बीच में एक सीट छोड़कर बैठने की परमिशन होगी। ज्ञात हो की PVR सिनेमा में कुल तीन स्क्रीन है। जिसमे ऑडी-1, ऑडी-2 और ऑडी-3 को मिलाकर 750 के करीब सीटें है। 5 मार्च को सिर्फ
ऑडी-1 और ऑडी-3 ही स्क्रीन्स खोले जायेंगे। ऑडी-1 में 193 सीट्स है और ऑडी-2 में 256 सीटें है। इन दोनों में रइक्लीनर नहीं है।
बताया जा रहा है, कोरोना में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए PVR के पैंट्री में बैक्टीरिया नासक U V कैबिनेट लगाया जा रहा है। फ्लोर पर हर 6 फ़ीट पर स्टिकेर्स होगा जो लोगो के बीच दूरिया मेन्टेन करने के लिए उपयोगी होगा। एहि नहीं कोरोना के गाइडलाइन्स को देखते गए हॉल में टेम्प्रेचर कण्ट्रोल किया जायेगा। मूवी देखते समय हॉल का टेम्प्रेचर 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहेगा। जगह-जगह सैनेटाइर्जर रखा हुआ होगा। बोकारो मॉल और PVR के लोग उम्मीद कर रहे है की फ्राइडे को बढ़िया मूवी के साथ अच्छी शुरुआत होगी।
