Bokaro: सोमवार को 48 घंटे बीत जाने के बाद भी लापता हुए जीजीपीएस स्कूल के कक्षा दस के छात्र तुषार का कुछ पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है की शहर के हरला थाना स्तिथ कूलिंग पोंड के किनारे तुसार का मास्क, चप्पल और साइकिल रविवार को पड़ा मिला था।
तुसार के एक पैर का चप्पल भी पानी में तैरता मिला था। सम्भवत: उसके डूबने की आशंका जताई जा रही है। वह शनिवार को दोपहर घर से सेंटर मार्केट के लिए निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा।
पुलिस वालो ने गोताखोरों के भी मदद से पानी में खोजने की कोशिश की थी और डॉग स्क्वाड को भी स्पॉट लाया था पर सफलता नहीं मिली। तुसार सेक्टर-6/सी निवासी सेवानिवृत सैन्य अधिकारी मुकुंद रावत का पुत्र है। चिंतित रावत और उनकी पत्नी ने सोमवार को उपायुक्त राजेश सिंह से मुलाकात की और अपने लापता पुत्र की खोजबीन के लिए सहयोग माँगा। रावत व उनकी पत्नी ने उपायुक्त से कहा कि दो दिन बीत जाने के बाद भी उनके पुत्र का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

■ परिजनों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है और आगे भी करेगी-
उपायुक्त राजेश सिंह ने परिजनों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है और आगे भी करेगी। उन्होंने राज्य सरकार से इस पर बात कर एनडीआरएफ की टीम मांगने और विशेष पुलिस टीम गठित करके मोबाइल लोकेशन से तुषार की तलाश करने की बात कहीं।
■ एनडीआरएफ टीम मंगलवार के अहले सुबह से अपने कार्यों की शुरुआत करेंगी-
जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार एनडीआरएफ टीम से समन्वय स्थापित किया गया। मंगलवार के अहले सुबह से एनडीआरएफ टीम अपने कार्यों की शुरुआत करेगी।।
