Bokaro: कोरोना के बोकारो में आने के नौ महीने बाद, प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर एनपी सिंह के निर्देश पर सोमवार को मेडिकल टीम कुष्ठ रोगियों के बीच कुष्ठ कॉलोनी मनसा सिंह गेट पहुंची। यह कॉलोनी बोकारो रेलवे स्टेशन के नजदीक है, जहा अत्यंत ही गरीब परिवार रहते है। इनमे से कुछ लोग भीख मांगकर अपना और अपने परिवार का भरन-पोषण करते है।
मेडिकल टीम कुष्ठ रोगियों के बीच मास्क, सैनीटाइजर,पीओडी किट, एमसीआर चप्पल का वितरण किया। सभी रोगियों की कोरोना जांच भी की गयी। डॉक्टर एनपी सिंह के अनुसार कुल 300 रोगीयो के बीच सामग्री का वितरण किया गया। इसके अलावा कोरोना से बचाव एवं कुष्ठ से विकलांग रोगी को अपने घाव का ड्रेसिंग एवं उपचार के संबंध में मोहम्मद सज्जाद आलम भौतिक चिकित्सक के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय के मणि शंकर कुमार, अजय कुमार, राजाराम कूड़ा, राजेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, राकेश कुमार एवं सिविल सर्जन कार्यालय के बाल कृष्ण कुमार उपस्थित थे।
