Bokaro : जिला शिक्षा पदाधिकारी निलम इलीन टोप्पो ने शनिवार को कहा कि इस वर्ष मैट्रिक-इंटर की परीक्षा मई माह में प्रस्तावित है। जिले में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले संभावित छात्रों की संख्या 23,975 है, जबकि इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले संभावित छात्रों की संख्या 21,921 है। कोविड-19 को देखते हुए विभाग ने कई दिशा निर्देश जारी किया है। जिसमें छह फीट की बैंच पर मात्र दो परीक्षार्थी बैठेंगे शामिल है।
ऐसे में जिले में पूर्व की तुलना में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। इस बार मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 64 केंद्र एवं इंटर परीक्षा के लिए 40 केंद्र प्रस्तावित है। साथ ही मैट्रिक एवं इंटर परीक्षाओं में कोविड-19 का एसओपी का अनुपालन कराने का निदेश भी दिया। समाहरणालय स्थित कार्यालय सभागार में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने शनिवार को झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आयोजित होने वाले मैट्रिक – इंटर परीक्षा 2020-21 के केंद्र निर्धारण को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की गई।

■ विद्यालय/कालेज की उपलब्ध बैंच डेस्क, सीसीटीवी कैमरा, पेयजल/शौचालय आदि की व्यवस्था को देखा गया है-
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि केंद्र निर्धारण में संबंधित विद्यालय/कालेज की उपलब्ध बैंच डेस्क, सीसीटीवी कैमरा, पेयजल/शौचालय आदि की व्यवस्था को देखा गया है। साथ ही चूंकि इस बार परीक्षा का आयोजन गर्मी के मौसम में हो रहा है इसलिए केंद्र निर्धारण में बिजली एवं पंखें की भी उपलब्धता को ध्यान में रखा गया है। कमेटी सदस्यों को डीईओ द्वारा चिन्हित केंद्रों की सूची उपलब्ध कराई गई, जिसमें जन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि द्वारा कुछ अतिरिक्त केंद्रों का निर्धारण, परीक्षा केंद्रों से विभिन्न विद्यालयों के टैग संबंधित बात कहीं गई। जिस पर उप विकास आयुक्त ने सभी प्रतिनिधियों एवं कमेटी के अन्य सदस्यों को अपना–अपना प्रस्ताव सोमवार तक उपलब्ध कराने को कहा। ताकि समिति केंद्रों का निर्धारण कर जैक को सूची उपलब्ध करा सके।
बैठक में मदरसा वार्षिक परीक्षा को लेकर भी केंद्र निर्धारण पर चर्चा की गई। जिले में मदरसा वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले संभावित छात्रों की संख्या 18634 तथा 07 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित है। इस पर उप विकास आयुक्त ने डीईओ को सभी प्रस्तावित केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। वहीं, उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र चिन्हित करने को लेकर भी चर्चा हुई। डीईओ ने बताया कि मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए दो केंद्र प्रस्तावित है। जिले में वाणिज्य विषय के शिक्षकों की संख्या काफी कम है। इस पर सभी समिति सदस्यों ने सहमति जताई।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एस. रजक, जन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।
