Bokaro : उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को ‘Eat Right Bokaro (ईट राइट बोकारो)’ के तहत जिले के विभिन्न सरकारी एवं गैर संस्थानों सहित चौक चौराहों में परोसे जाने वाले भोजन एवं खाद्य सामग्री की जांच की गई। ईट राइट बोकारो की गठित टीम ने संस्थाओं से जुड़े कर्मियों को भोजन निर्माण की गुणवत्ता एवं साफ सफाई के संबंध में जागरूक किया। साथ ही टीम ने अलग-अलग जगहों पर रखे हुए खाद्य सामग्री एवं भोजन की जांच रांची से आएं मोबाइल फूड सेफ्टी वैन के द्वारा किया गया।
■ दोनों अनुमंडल कार्यालयों चास एवं बेरमो (तेनुघाट) में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया जाएगा-
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी पदाधिकारी अपूर्वा अमीन ने बताया कि अगले कुछ दिनों में दोनों अनुमंडल कार्यालयों चास एवं बेरमो (तेनुघाट) में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया जाएगा। जहां ऑन द स्पॉट लाइसेंस रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। साथ ही बताया कि धार्मिक स्थलों पर जो प्रसाद वितरण किया जाता है उसे फ़साई (एफएसएसएआई) के तहत निबंधित किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि कल दिनांक 20 फरवरी, 2021 को सरकारी एवं गैर सभी स्कूलो एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयो सहित दूसरे आवासीय विद्यालयो में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

■ विभिन्न स्थलों पर जांच किया-
टीम ने सहयोग विलेज बाल गृह, चास मंडल कारा चास, सदर अस्पताल बोकारो, चेक पोस्ट चास में स्थित विभिन्न ठेलों पर बिकनेवाली चाट समोसे एवं सेक्टर-4 सिटी सेंटर में स्थित ठेलों एवं होटलो के रसोई घर में रखे हुए खाद्य सामग्री एवं भोजन का सैंपल संग्रह कर मोबाइल फूड सेफ्टी वैन में जांच किया।
जांच टीम में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज सहित उनकी टीम एवं अन्य उपस्थित थे।
