Bokaro: ज़िले में शुक्रवार को ईद सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। इस दौरान कोरोना से बचाव के मद्देनजर लोगों ने गले मिलने व हाथ मिलाने से परहेज करते हुए मास्क लगाकर एक-दूसरे से फासला रखते हुए ईद की मुबारकबाद दी। ईद की रौनक न तो बाजारों में दिखी और न ही सड़कों पर।
लोगों ने घरों में रहकर ही नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन और कोरोना संक्रमण से बचाव की दुआ मांगी। बोकारो के मुस्लिम बहुल इलाके उकरीद, सिवनडीह, आजादनगर, मखदुमपुर, भर्रा, अंसारी मुहल्ला, गौसनगर आदि इलाको में समुदाय के लोग घरों में रहकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ईद का त्योहार सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया।

लोगों ने सुबह नहाकर, नए कपड़े पहनकर एवं इत्र व सूरमा लगाकर घरों में ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी। हालांकि यह ईद शारीरिक दूरी के बावजूद दिलों की कुर्बत और ज्यादा बढ़ा गई। लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए समाज के लोगों ने ईद की नमाज अपने-अपने घर में ही अदा की।
