Bokaro: बेरमो अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गोमिया सहित होसिर, साड़म आदि क्षेत्रों में मंगलवार देर शाम अवैध शराब के खिलाफ औचक छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान क्षेत्र के कई होटलों में अवैध शराब की तलाशी ली गई तथा कई होटलों से अवैध शराब भी बरामद किया गया। वहीं मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार ने बताया कि गोमिया सहित आसपास के क्षेत्रों के होटलों में अवैध शराब बेचने की शिकायतें मिल रही थी और आज देर शाम आबकारी विभाग के साथ होटलों में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की गई है तथा अवैध शराब के कारोबार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं कुछ मात्रा में अवैध शराब भी बरामद किया गया है।

■ सरकारी शराब दुकानों को भी दुकान के बाहर रेट चार्ट लगाने एवं ग्राहकों को बिल देने को कहा गया है-
अनुमण्डल पदाधिकारी ने कहा कि होटलों में अवैध शराब की बिक्री किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। इसके खिलाफ आगे भी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी शराब दुकानों को भी दुकान के बाहर रेट चार्ट लगाने एवं ग्राहकों को बिल देने को कहा गया है।
■ अवैध शराब बेचने वाले होटलों एवं दुकानों में आगे भी छापेमारी अभियान चलाया जाएगा-
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सौरव तिवारी ने बताया कि गोमिया क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले होटलों में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया है तथा मौके पर कई बोतल अवैध शराब सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब बेचने वाले होटलों एवं दुकानों में आगे भी छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।
छापेमारी के दौरान गोमिया रेंज के पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार एवं आबकारी विभाग के कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
